अमरीका का सब कुछ तबाह कर देंगे: ईरान

इमेज स्रोत, GETTY/REUTERS
ईरान और अमरीका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
अब ईरान की विशेष सेना के एक कमांडर ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर अमरीका ईरान पर हमला करेगा तो "उसका सबकुछ तबाह कर देंगे."
ईरानी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप ने युद्ध शुरू किया तो इस्लामिक रिपब्लिक इसे खत्म करेगा.
उनका ये बयान ट्रंप के उस ट्वीट के बाद आया है, जिसमें ट्रंप ने ईरान के राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए लिखा था कि अमरीका को "कभी भी" डराने की कोशिश न करें.
अमरीका के साल 2015 में ईरान के साथ परमाणु समझौते से बाहर आ जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है.
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की क़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी ने गुरुवार को कहा, "एक सैनिक होने के नाते, आपकी धमकियों का जवाब देना मेरा फर्ज़ है."
"राष्ट्रपति हसन रुहानी से नहीं, मुझसे बात करो. आपको जवाब देना हमारे राष्ट्रपति की गरिमा में नहीं है."

इमेज स्रोत, EPA
"हम आपके नज़दीक हैं, इतने नज़दीक जितना आप सोच भी नहीं सकते. आओ. हम तैयार हैं."
"आप युद्ध शुरू करेंगे, हम युद्ध को खत्म कर देंगे. ये युद्ध आपका सब कुछ तबाह कर देगा."
जनरल क़ासिम सुलेमानी ने अमरीकी राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया.
रविवार को ट्रंप ने ईरानी राष्ट्रपति के लिए धमकी भरा ट्वीट किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
लेकिन दो दिन बाद, पूर्व सैनिकों के एक समूह से बात करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका ईरान से "असल डील करने के लिए तैयार है".
ट्रंप ने गुस्से से भरा ट्वीट हसन रुहानी की धमकी के जवाब में किया था.
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक हसन रुहानी ने कहा था, "अमरीका को पता होना चाहिए कि ईरान के साथ शांति रखेंगे तो पूरी दुनिया में शांति रहेगी, और अगर ईरान के साथ युद्ध किया तो जंग बड़ा रूप ले सकती है."

इमेज स्रोत, Getty Images
मई में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एलान किया था कि वो ओबामा के समय की ईरान न्यूक्लियर डील से बाहर आ रहे हैं. यूरोपीय सहयोगियों की सलाह को नज़रअंदाज़ करते हुए ट्रंप ने ये फैसला लिया.
ट्रंप ने ईरान डील को "पूरी तरह बेकार" करार दिया था.
इसके जवाब में ईरान ने कहा था कि वो परमाणु ऊर्जा और हथियार बनाने में इस्तेमाल आने वाले यूरेनियम संवर्धन को दोबारा शुरू कर देगा.
2015 के समझौते में शामिल दूसरे देशों की आपत्तियों के बावजूद अमरीका ईरान के तेल, विमान निर्यात और बहुमूल्य धातुओं के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है.
दोनों देशों के बीच विवाद का एक और बड़ा कारण है. अमरीका को शक है कि ईरान मध्य पूर्व में संदिग्ध गतिविधियां कर रहा है.
इसी वजह से अमरीका ने ईरान के दुश्मन देशों इसराइल और सऊदी अरब से हाथ मिलाया है.
हालांकि ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम एकदम शांतिपूर्ण है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












