ट्रंप ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को हटाया, उनकी जगह लेंगे माइक पॉम्पियो

टिलरसन और माइक पॉम्पियो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रेक्स टिलरसन (बाएँ) की जगह अमरीका के नए विदेश मंत्री होंगे (दाएँ) माइक पॉम्पियो

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को बर्ख़ास्त कर दिया है.

अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के मौजूदा निदेशक माइक पॉम्पियो अमरीका के नए विदेश मंत्री होंगे.

माइक पॉम्पियो की जगह सीआईए की नई चीफ़ जीना हास्पेल होंगी. डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है कि जीना हास्पेल अमरीका की पहली महिला सीआईए प्रमुख होंगी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

टिलरसन और रूस के रिश्तों पर उठे थे सवाल

रेक्स टिलरसन दुनिया की बड़ी तेल कंपनियों में से एक एक्सॉन-मॉबिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं.

इस कंपनी का कारोबार दुनिया के दर्जनों देशों में फैला हुआ है और इनमें ऐसे देश भी हैं जिनके साथ अमरीका के संबंध मधुर नहीं रहे हैं.

टिलरसन

इमेज स्रोत, Getty Images

इनमें रूस भी एक है जो तेल निकालने की तकनीक के लिए पश्चिमी देशों पर निर्भर रहता है.

क़रीब एक साल पहले जब रेक्स टिलरसन को अमरीका के विदेश मंत्री का पद सौंपा गया था उस समय भी टिलरसन और रूस के संबंधों को लेकर कई तल्ख़ सवाल उठे थे.

ट्रंप से रहा वैचारिक मतभेद

हालांकि अमरीकी कैबिनेट ने उस वक़्त दावा किया था कि रेक्स टिलरसन को दूसरे देशों के साथ बातचीत का व्यापक अनुभव है. साथ ही कहा गया था कि तेल कंपनियों को विदेशों में बहुत ही नपी तुली कूटनीतिक नीतियां अपनानी होती हैं और संभवत यही कारण भी था कि ट्रंप ने अपने विदेश मंत्री के तौर पर टिलरसन को चुना था.

टिलरसन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जानकारों का मानना है कि टिलरसन और ट्रंप के विचार मेल नहीं खाते थे

टिलरसन मुक्त व्यापार के भी पैरोकार रहे हैं और मध्य पूर्व में अमरीकी उपस्थिति को बढ़ाने के पक्षधर भी. जानकारों की मानें तो उनके ये विचार ट्रंप के विचारों से मेल नहीं खाते हैं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, टेक्सास के विचिता फॉल्स में रहने वाले 65 साल के टिलरसन ने एक्सॉन मॉबिल कंपनी में ही अपना करियर शुरु किया था.

पुतिन के साथ गहरे संबंध रखने वाला अमरीकी

उन्होंने 1975 में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद एक्सॉन ज्वाइन किया था. धीरे-धीरे वो अफ़सर बने और एक्सॉन मॉबिल के अमरीका, रूस और यमन के आपरेशनों में काम कर के अनुभव प्राप्त किया.

टिलरसन

इमेज स्रोत, POOL/Getty Images

कहा जाता है कि यदि हेनरी किसिंजर को छोड़ दें तो टिलरसन का व्लादीमिर पुतिन के साथ जितना संपर्क रहा है, शायद किसी और अमरीकी का उतना संपर्क नहीं रहा है.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, टिलरसन कहते हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ उनका रिश्ता 15 साल पुराना है और दोनों के संबंध गहरे हैं.

सही साबित हुआ अमरीकी मीडिया

बीते साल दिसंबर में भी रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से हटाए जाने की ख़बरें आई थीं. तब अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय ने इन ख़बरों को ख़ारिज कर दिया था.

टिलरसन

इमेज स्रोत, Getty Images

उस वक़्त अमरीकी मीडिया ने कहा था कि व्हाइट हाउस रेक्स टिलरसन की जगह मौजूदा सीआईए प्रमुख माइक पॉम्पियो को विदेश मंत्री बनाने पर विचार कर रहा है.

...जब टिलरसन ने ट्रंप को 'मूर्ख' कहा

अक्तूबर, 2017 में पहली बार अमरीकी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के बीच मतभेद की ख़बरें आई थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टिलरसन के डोनल्ड ट्रंप को 'मूर्ख' कहा है.

लेकिन पूर्व अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ मतभेद की ख़बरों को ग़लत बताया था और ट्रंप को 'मंदबुद्धि' कहने वाले अपने कथित बयान पर चुप रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)