हाथियों को उठाना कितना मुश्किल है?

कीनिया में हाथियों को एक से दूसरी जगह ले जाने में अरबों का खर्च आया है.

हाथी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कीनिया में ट्सावो नेशनल पार्क में 30 हाथियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया गया है.
हाथी, केन्या, हाथीदांत, हाथीदांत की तस्करी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ये हाथी बेहोश हैं और उन्हें ले जाने वाले ट्रकों में निगरानी के लिए उपकरण लगाया गया है.
हाथी, केन्या, हाथीदांत, हाथीदांत की तस्करी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इस पूरी प्र​क्रिया में तीन अरब रुपये से ज्यादा का खर्च आया है.
हाथी, केन्या, हाथीदांत, हाथीदांत की तस्करी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कीनिया में हजारों हाथी हैं लेकिन हाथीदांत के लिए उनका शिकार किया जाता है.
हाथी, केन्या, हाथीदांत, हाथीदांत की तस्करी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इसके अलावा ये हाथी फसलों को कुचलकर किसानों के लिए परेशानी भी पैदा करते हैं.
हाथी, केन्या, हाथीदांत, हाथीदांत की तस्करी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हाथियों को नेशनल पार्क ले जाने से पहले उनके खून के सैंपल लिए गए ताकि हाथियों के स्वास्थ्य की जांच की जा सके.
हाथी, केन्या, हाथीदांत, हाथीदांत की तस्करी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, यहां नए और आसपास के इलाके में 300 से ज्यादा हाथी हैं.
हाथी, केन्या, हाथीदांत, हाथीदांत की तस्करी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कीनिया में प्रशासन हाथियों की सुरक्षा के लिए बाड़ बनाने वाला है ताकि उन तक शिकारी न पहुंच सकें और हाथी भी इंसानों के बीच न जा पाएं.