बेअसर किया गया विश्व युद्ध के समय का बम, वज़न था 450 किलो

इमेज स्रोत, Getty Images
हांगकांग में दूसरे विश्व युद्ध के समय का एक क्षतिग्रस्त बम बरामद होने से हड़कंप मच गया. एक लंबे ऑपरेशन के बाद हांगकांग पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया.
450 किलो का यह भारी भरकम बम वान चाई ज़िले के एक व्यस्त कमर्शियल इलाक़े की एक निर्माणाधीन जगह पर बुधवार को मिला था.
इसके बाद पास के इलाक़े से चार हज़ार से ज़्यादा लोगों को हटाया गया और सड़कों की घेराबंदी कर ली गई. बम निरोधक विशेषज्ञों ने सारी रात काम करके इस बम को बेअसर किया.
छेद करके निष्क्रिय किया गया बम

इमेज स्रोत, Getty Images
एक हफ़्ते के भीतर यह दूसरी बार है जब हांगकांग में विश्व युद्ध के समय का बम मिला है.
अमरीका में बना यह 'एन-एम65' बम दूसरे विश्व युद्ध के समय जापान अधिकृत हांगकांग पर गिराया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
जिस जगह यह बम मिला वहां कभी ब्रिटिश कॉलोनी हुआ करती थी, जिस पर 1941 से 1945 तक जापानी सेनाओं ने क़ब्ज़ा कर रखा था.
इसी इलाक़े में ऐसा ही एक बम शनिवार को निष्क्रिय किया गया था.
बम निरोधक दस्ते के अधिकारी एलिक मैकव्हर्टर ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि बम को फ़्यूज़ करने वाला सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और उसकी स्थिति ऐसी थी कि बम डिफ़्यूज़ करने वाले यंत्र को वहां तक पहुंचाना मुश्किल था.
लिहाजा गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे, बम निरोधक दस्ते ने बम के खोल में एक बड़ा छेद किया, ताकि उसके भीतर के विस्फोटक को नष्ट किया जा सके.

इमेज स्रोत, Getty Images
भीतर के विस्फोटक को नष्ट करने के बाद बम को क्रेन के ज़रिये वहां से उठाया गया.
यह ऑपरेशन 24 घंटे चला. मैकव्हर्टर के मुताबिक, "बम निरोधक ऑपरेशन गंदे, मुश्किल और ख़तरनाक होते हैं. इस मामले में ये तीनों ही बातें सही थीं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












