स्टीव वायन: सेक्स स्कैंडल में फंसा कसीनो मुग़ल

कैसीनो मुग़ल हैं वायन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कैसीनो मुग़ल हैं वायन

अमरीकी कसीनो मुग़ल स्टीव वाइन ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) के वित्त प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि 76 वर्षीय अरबपति ने मसाज करने वालों को तंग किया और इसके एक सदस्य को उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.

वायन ने इन आरोपों को ग़लत और निराधार बताया है. आरएनसी चीफ़ रॉना मैकडेनिएल ने अमरीकी मीडिया को बताया कि उन्होंने वायन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

वायन ने इसके लिए अपनी पूर्व पत्नी ऐलेन को जिम्मेदार ठहराया है. वायन अपनी पूर्वी पत्नी से मानहानि का एक मुक़दमा भी लड़ रहे हैं.

अरबपति वायन ने उनकी पब्लिक रिलेशन टीम की बीबीसी को भेजे गए एक बयान में कहा, "मेरी पूर्व पत्नी लगातार इस तरह के आरोप लगाती रही हैं जिसकी वजह से मैं इतने भयानक और गंदे मुकदमे में फंस गया हूं."

अपनी पूर्व पत्नी ऐलेन वायन के साथ स्टीव वायन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अपनी पूर्व पत्नी ऐलेन वायन के साथ स्टीव वायन

क्या हैं आरोप?

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने वायन के साथ काम करने वाले दर्जनों लोगों के हवाले से लिखा है, "अपने दफ़्तर में अकेले रहने के दौरान उन पर कई बार मसाज करने वालों से उत्पीड़न का आरोप लगता रहा है."

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कोर्ट के एक दस्तावेज का जिक्र करते हुए लिखा है कि कसीनो इंडस्ट्री के इस दिग्गज ने एक मेकअप आर्टिस्ट को 7.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था. मेकअप आर्टिस्ट ने उन पर जबरन यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

अख़बार का दावा है कि वायन की महिला स्टाफ़ उनके साथ अकेले मिलने से बचने के लिए झूठे अपॉइंटमेंट दिखाने लगीं थी या अपने साथ एक सहयोगी को लेकर जाती थीं. कुछ तो जैसे यह सुनती कि वो उनके सैलून में आ रहे हैं, अपने बाथरूम या किसी कमरे में छिप जाती थीं.

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स्टीव वायन की दूसरी पत्नी एंड्रिया हिस्सॉम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स्टीव वायन की दूसरी पत्नी एंड्रिया हिस्सॉम

रिपब्लिकन की चुप्पी पर डेमोक्रेट्स का हमला

वायन रिपब्लिकन पार्टी को दान देने वालों में से हैं. पिछले साल हॉलीवुड निर्माता हार्वी वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद, मैकडेनियल और अन्य प्रमुख रिपब्लिकन ने डेमोक्रेटिक पार्टी से चंदा वापस करने को कहा.

अब डेमोक्रेट भी वायन पर लगे आरोपों के बाद उसी नियम का हवाला दे रहे हैं. डेमोक्रेट राष्ट्रीय समिति ने आरएनसी की चुप्पी पर हमला किया है.

अक्टूबर के अपने बयान में मैकडेनियल ने लिखा, "अगर डेमोक्रेट और डीएनसी ट्रस्टी महिलाओं के लिए खड़े होते हैं, जैसा कि वो कहते हैं, तो इन ग़लत पैसों को लौटा दिया जाना चाहिए."

स्टीव वायन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्टीव वायन

कौन हैं स्टीव वायन?

फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, वो इस्ट कोस्ट बिंगो पार्लर ऑपरेटर के बेटे हैं. जिनकी अनुमानित संपत्ति अभी 3.5 बिलियन डॉलर है.

वायन ने लास वेगास में कई कसीनो के निर्माण और उसके संचालन से अपनी किस्मत बनाई है. इन कसीनो में द गोल्डन नगेट, द मिराज, ट्रेजर आइलैंड और बेलागियो शामिल हैं. इन सभी को उन्होंने बाद में एमजीएम ग्रैंड को बेच दिए.

वो पिछले सात सालों से अपनी पूर्व पत्नी ऐलेन वायन से क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह जोड़ी वायन रिसॉर्ट्स की सह-संस्थापक है.

2016 में पिकासो की एक पेंटिंग को रिकॉर्ड 139 मिलियन डॉलर में बेचने की तैयारी के दौरान ग़लती से उनकी कोहनी पेंटिंग के बीच में लग गई जिससे उसमें छेद हो गया. यह ख़बर तब चर्चा में थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)