10 मौके जब डोनल्ड ट्रंप ने की ख़ुद की जमकर तारीफ़

इमेज स्रोत, Getty Images
अफ्रीकी देशों के लिए 'शिटहोल' शब्द का इस्तेमाल करने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सफाई देते हुए पत्रकारों से कहा, " मैं नस्लभेदी नहीं हूं. आपने अभी तक जितने लोगों का इंटरव्यू किया है, उनमें सबसे कम नस्लवादी इंसान मैं हूं"
ट्रंप ने पिछले सप्ताह ओवल ऑफिस में हुई बैठक के दौरान कथित तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था. ये पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपति ट्रंप अपनी तारीफ़ में ऐसा कुछ कह रहे थे. ख़ुद को जीनियस और तेज़ दिमाग वाला बताने के मौके वो नहीं छोड़ते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
वो मौके जब ट्रंप ने की अपनी तारीफ़
11 जनवरी 2018 को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "क्रायज़लर मेक्सिको से एक बड़े प्लांट को मिशिगन शिफ्ट कर रहे हैं. ये वर्षों से चले आ रहे ट्रेंड के विपरीत है. ये एक अच्छा फ़ैसला है, धन्यवाद क्रायज़लर. मिशिगन के मतदाता खुश हैं कि उन्होंने ट्रंप/पेंस को वोट दिया. अभी कई अच्छे काम और होने हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
11 जनवरी 2018 को ट्रंप ने ट्वीट किया, "एडम लवीन का शुक्रिया, डोनल्ड ट्रंप देश के अभी तक ते सबसे महान राष्ट्रपति हैं."
6 जनवरी 2018 को ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, "मेरी ज़िदगी में दो बड़ी संपत्तियां है, पहला मेरी मानसिक स्थिरता और दूसरा कि मैं बहुत स्मार्ट हूं. हिलेरी क्लिंटन ने भी इस कार्ड को खेलने की बहुत कोशिश की लेकिन सभी को पता है कि वो सफ़ल नहीं हो पाईं. मैं एक सफल बिजनेसमैन से एक बड़ा टीवी स्टार बन गया....उसके बाद मैं राष्ट्रपति बना (अपनी पहली ही कोशिश में). मेरा मानना है कि यह उपलब्धियां न सिर्फ मुझे स्मार्ट बल्कि एक जीनियस, एक स्थायी जीनियस साबित करती हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
2 जनवरी 2018 को ट्रंप ने ट्वीट किया, "जब से मैंने राष्ट्रपति का पद संभाला है, हवाई सेवाओं को लेकर कठोर रहा हूं. अच्छी ख़बर - अभी एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि 2017 में हवाई दुर्घटना में एक भी मौत नहीं हुई. यह अभी तक का सबसे सुरक्षित साल रहा है."
18 जुलाई 2017. सीबीएस चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं वास्तव में बहुत विनम्र हूं. मेरा मानना है कि आप जितना मुझे समझते हैं, मैं उससे ज़्यादा विनम्र हूं."
7 जून 2016 को फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "मैं महिलाओं की बहुत इज़्जत करता हूं. कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में जितना मैंने महिलाओं की मदद की है, उतना किसी और ने नहीं किया"
8 मई 2013 को ट्वीटर पर ट्रंप मे लिखा, "मेरे दुश्मन और हारे हुए लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं सबसे समझदार लोगों में से एक हूं - ये आप सब जातने हैं. अपने आप को इतना बुद्धू और असुरक्षित महसूस नहीं करें."

इमेज स्रोत, Getty Images
18 अगस्त 2015. टाइम मैगज़ीन के मुताबिक ट्रंप ने कहा, "मेरी ज़िंदगी हमेशा ही जीतने के लिए रही है, मेरी ज़िंदगी हारने के लिए नहीं है."
17 अक्टूबर 2012 को ट्रंप ने लिखा था, "मेरा ट्विटर इतना ताकतवर हो गया है कि मैं अपने दुश्मनों को सच बताने के लिए मजबूर कर सकता हूं."
17 मार्च 2011. गुड मॉर्निंग मैगज़ीन को ट्रंप ने कहा, "मेरी ख़ूबसूरती का एक कारण ये है कि मैं बहुत अमीर हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












