You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान में प्रेमी जोड़े की 'करंट लगाकर' हत्या
पाकिस्तान के कराची में पुलिस के मुताबिक एक नाबालिग प्रेमी जोड़े की हत्या का मामला सामने आया है जो ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
पुलिस को 15 साल की बख़्त जान और उनके कथित 17 वर्षीय प्रेमी रहमान के शव मिले हैं. माना जा रहा है कि इन दोनों को क़रीब एक महीने पहले दफ़नाया गया था.
डॉक्टर, पुलिस और मजिस्ट्रेट कराची में कब्र खोदे जाने के मौके पर मौजूद थे. अभी पोस्ट मॉर्टम के नतीजों का इंतज़ार है.
पुलिस का कहना है कि ये प्रेमी जोड़ा भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उनके परिवार वालों को पता चल गया है और कबीले के बुज़ुर्गों ने कथित तौर पर उनकी हत्या के आदेश दिए.
इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता मोहम्मद इलियास ख़ान ने बताया कि पाकिस्तान में कथित ऑनर किलिंग के मामलों में बिजली का करंट देकर मारने की घटनाएं शायद ही कभी सुनी गई है.
कराची में प्रेमी जोड़े की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कराची पुलिस प्रमुख राव अनवर ने कहा, ''मौलादाद कब्रिस्तान में मिले शवों के हाथों, छाती और पैरों पर निशान हैं जिनसे करंट देकर मारे जाने के संकेट मिलते हैं.''
डॉन अख़बार ने सिविल अस्पताल कराची के अतिरिक्त पुलिस सर्जन डॉ क़रार अहमद अब्बासी के हवाले से पुष्टि की है कि शवों पर इलेक्ट्रिक शॉक और शोषण के निशान हैं.
मानवाधिकार समूहों का कहना है कि पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के मामले बढ़े हैं जहां पर महिलाओं को अपनी पसंद से शादी करने की इजाज़त नहीं है.
कराची का ये मामला पश्तून सफ़ी कबीले से जुड़ा है जो कि मोहमंद इलाके से है.
'पलंग से बांधकर हत्या'
सबसे पहले ये ख़बर देने वाले एक पाकिस्तानी अख़बार के पत्रकार ज़िया उर रहमान ने बीबीसी को बताया कि इन परिवारों के बीच कबाइली परंपराओं के मुताबिक सहमति बनी थी.
उन्होंने कहा, " समझौते के तहत, लड़का और लड़की की शादी कराई जानी थी और बदले में लड़के के परिवार वालों की दो महिलाओं की शादी लड़की के परिवार के दो मर्दों से करानी होगी."
उन्होंने बताया, "लेकिन इस सहमति पर मुहर लगाने के लिए 15 अगस्त को जिरगा बुलाई गई थी जिसने इसे खारिज कर दिया और लड़का-लड़की को सबक सिखाने के लिए हत्या का फ़रमान सुना दिया."
पुलिस अधिकारी अमान मारवत ने बीबीसी को बताया कि 'लड़का-लड़की को दवाएं देकर पलंग से बांधकर बिजली के झटके दिए गए.'
अमान मारवत ने बताया कि बख़्त जान 14 अगस्त को अपने घर से चुपचाप निकल गई थीं, लेकिन कुछ घंटों बाद परिवार ने उसे लड़के के लिए इंतज़ार करते हुए पकड़ लिया था.
मारवत ने कहा, " लड़की की हत्या 15 अगस्त और लड़के की अगले दिन की गई. "
परिवार वालों और कबाइली परिषद के सदस्यों से संपर्क नहीं हो पाया. माना जा रहा है कि परिषद के सदस्य फ़रार है.
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की अप्रैल 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में पाकिस्तान में करीब 1,100 महिलाओं की उनके परिवार वालों ने हत्या कर दी जिन्होंने कथित तौर पर परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचाई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)