टेक्सस से टकराया चक्रवात हार्वी

चक्रवात हार्वी ने शुक्रवार देर रात टेक्सस के तट पर ख़तरनाक़ हवाओं और तेज़ बाढ़ के साथ दस्तक दी.

215 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ़्तार से हवाएं तटीय इलाक़ों से टकराईं. हालांकि हवाओं की गति कम हो रही है और अब इस चक्रवात को उष्णकटिबंधीय तूफ़ान मान लिया गया है.

इस तूफ़ान की वजह से कई इलाक़ों में भारी बर्बादी हुई है. रॉकपोर्ट शहर सबसे ज़्यादा प्रभावित है. शहर में कई इमारतें बर्बाद हो गई हैं.

तूफ़ान के कारण कई छोटे विमान भी नष्ट हो गए.

बीती रात रॉकपोर्ट शहर से तूफ़ान सीधे टकराया.

शहर के मेयर ने तूफ़ान के टकराने से पहले लोगों को चेताते हुए कहा था कि जो लोग शहर में रुक रहे हैं वो अपनी बांह पर अपना नाम और सोशल सिक्यूरिटी नंबर लिख दें.

तूफ़ान के कारण कॉर्पस क्रिस्टी शहर के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.

शनिवार सुबह को लोगों ने शहर में हुई बर्बादी को देखा. हालांकि कॉर्पस क्रिस्टी शहर में रॉकपोर्ट जैसी बर्बादी नहीं हुई.

तूफ़ान के तट से टकराने से पहले बहुत से लोग समुद्र में उठती ऊंची लहरों को देखने भी पहुंचे.

बहुत से लोग शहर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए.

तूफ़ान के कारण भारी बारिश हो रही है और प्रशासन ने ख़तरनाक बाढ़ की चेतावनी जारी की है.

कई इलाकों में तेज़ बारिश हो रही है और अब तक दस इंच से ज़्यादा बारिश हो चुकी है.

नासा ने तूफ़ान की अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें जारी की हैं. ये तस्वीर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से ली गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)