रहमतों का महीना है रमज़ान

रमज़ान का महीना शुरू हो गया है. मुस्लिम धर्म में इसे सबसे पाक महीना माना जाता है.

मिस्र में रमजान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रमजान का महीना शुरू हो गया है. मुस्लिम धर्म में इसे सबसे पाक महीना माना जाता है. मिस्र में एक व्यक्ति ख़रीदारी करता हुआ.
गज़ा में रमजान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, फ़लस्तीन के गज़ा में एक व्यक्ति अपनी दुकान पर फ़ानुस टांगता हुआ.
गज़ा में रमजान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, अरबी भाषा में रमज़ान को रमादान कहा जाता है. इस पूरी महीने में मुसलमान रोज़े रखते हैं.
इराक़ में रमजान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, इराक़ में शिया मुसलमान इमाम अली की दरगाह पर इकट्ठा हुए और क़ुरान पढ़ी.
इराक़ में रमजान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, इराक़ के दक्षिणी शहर नज़फ़ में इमाम अली दरगाह पर क़ुरान पढ़ती एक महिला.
दिल्ली में रमजान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दिल्ली की जामा मस्जिद में रोजा तोड़ने से पहले नमाज पढ़ता एक मुस्लिम परिवार.
सीरिया में रमजान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, सीरिया के दमिश्क शहर में रोज़ेदारों को खाना परोसते लोग.
फानुस की ख़रीदारी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़ानुस उम्मीद का एक प्रतीक है और रमज़ान के दौरान सजावट में इस्तेमाल होता है.