अंडे सेने बैठा है एक फ्रांसीसी कलाकार

इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांसीसी कलाकार अबराम प्वांगशेवेल कला को कुछ अलग ही आकार देने की योजना में हैं. वो अपने एक कला परफॉर्मेंस में मुर्गियों का काम करेंगे.
और वो काम होगा मुर्गियों की तरह अंडा सेने का.
वो एक कुर्सी पर बैठ कर दस अंडो को सेने का काम करेंगे ताकि उनसे बच्चे निकल सकें. ये काम वो पूरे तीन हफ्ते करेंगे जिसमें उन्हें हर 24 घंटे में आधे घंटे का ब्रेक मिलेगा जैसे मुर्गियां लेती हैं.
वो शीशे से बने एक बाड़े में तबतक रहेंगे जबतक अंडों से चूजे न निकल पाए. इस दौरान दर्शक उन्हें पेरिस के पालासी डी टोक्यो म्यूजियम में देख सकेंगे.
उनका अनुमान है कि इस काम में 21 से 26 दिन तक का समय लग सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्वांगशेवेल ने एग नाम के इस प्रोजेक्ट पर बुधवार से काम शुरू कर दिया. हालांकि वो अंडों पर सीधे नहीं बैठेंगे बल्कि उनकी कुर्सी के नीचे एक कंटेनर लगा हुआ है.
जब वो इस कुर्सी पर बैठेंगे तो वो एक तापरोधी कंबल लपेटे हुए होंगे, जिससे कि उनके शरीर का तापमान ऊंचा बना रहे. इस कंबंल को कोरियाई कलाकार सिगलुई ली ने तैयार किया है.
अंडों को सेने के लिए उनकी योजना शरीर की गर्मी बढ़ाने वाले अदरक जैसे पदार्थ भी खाने की है.
कुर्सी पर अंडे सेने के लिए बैठने के दौरान अगर उनको शौच की ज़रूरत महसूस होती है तो वो नीचे बने एक बॉक्स का प्रयोग करेंगे. इसके लिए वो वहां से उठ नहीं पाएंगे.
इन अंडों को सफलता से सेने के लिए अबराम प्वांगशेवेल को काफी त्याग करना होगा. एक दिन में वो केवल आधे घंटा ही खड़ा हो पाएंगे, वह भी खाना खाने के लिए.

इमेज स्रोत, Reuters
इससे पहले अबराम प्वांगशेवेल चूना पत्थर की एक चट्टान में बनाए गए अपने शरीर के आकार के छेद में रहे थे. एक महीने से कम समय में ही उन्होंने प्रोजेक्ट 'एग' पर काम शुरू कर दिया है.

इमेज स्रोत, AFP
पालासी डी टोक्यो म्यूजियम का कहना है, '' कलाकार इंसानी समय से बचकर खनिज की रफ्तार का अनुभव करना चाहता है.''

इमेज स्रोत, AFP
इसके पहले अबराम प्वांगशेवेल अप्रैल 2014 में पेरिस के म्यूजियम ऑफ़ हंटिंग एंड नेचर में भालू के भरे हुए खोल में एक पखवाड़े तक रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जानवरों की ही तरह कीड़े-मकोड़े खाए थे.

इमेज स्रोत, AFP
प्वांगशेवेल के मुताबिक़ चीजों को समझने का बेहतर तरीका उन्हें दूर से देखना नहीं बल्कि उनके अंदर समाना है.

इमेज स्रोत, AFP
इस अजन्मे चिकन का भविष्य सही तरीक़े से ईस्टर के बाद ही तय हो पाएगा.












