ओबामा पर ट्रंप के आरोप को एफबीआई चीफ ने 'नकारा'

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी मीडिया के मुताबिक़ एफ़बीआई प्रमुख जेम्स कोमी ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के फ़ोन टैपिंग के आरोपों को नकार दिया है.
राष्ट्रपति ने शनिवार को ट्वीट कर आरोप लगाया था कि उनके राष्ट्रपति चुने जाने के एक महीने पहले ओबामा प्रशासन ने उनके फ़ोन की टैपिंग करवाई थी.
ख़बरों के मुताबिक़ कोमी ने अमरीकी न्याय विभाग से पिछले साल चुनाव अभियान के दौरान बराक ओबामा की ओर से फ़ोन टैपिंग के आरोपों को नकारने को कहा है.
उन्होंने कथित तौर पर बयान में सुधार करने के लिए कहा क्योंकि ग़लत संकेत देता है कि एफ़बीआई ने क़ानून तोड़ा.
इस ख़बर को न्यूयॉर्क टाइम्स ने प्रकाशित किया है और एनबीसी ने इसकी पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, AFP
हालिया रिपोर्टों पर न्याय विभाग ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
ट्रंप ने इस बात का कोई सबूत नहीं दिया है कि पिछले साल उनके ट्रंप टावर के टेलीफ़ोन टैप किए गए.
वहीं बराक ओबामा के प्रवक्ता केविन लूइस ने कहा, "ना तो ओबामा और ना ही व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी ने किसी अमरीकी व्यक्ति की जासूसी के आदेश दिए थे."
उन्होंने डोनल्ड ट्रंप के आरोपों को ग़लत बताया.
















