मारे गए भारतीय इंजीनियर की पत्नी ने अमरीका से पूछा

वीडियो कैप्शन, सुनयना दुमाला ने कहा कि वो केवल अपने पति नहीं बल्कि हर नस्ल के लोगों के लिए ये सवाल उठा रह
    • Author, ब्रजेश उपाध्याय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वाशिंगटन

श्रीनिवास कुचीवोतला की निर्मम हत्या को 48 घंटे भी नहीं गुज़रे थे जब उनकी विधवा सुनयना दुमाला ने अमरीकी मीडिया के सामने आने का फ़ैसला किया.

मीडिया से बात करते हुए उनकी आंखें भरभरा उठती थीं. लेकिन उनका संदेश स्पष्ट था, बेबाक था.

उन्होंने कहा, "मुझे इस सरकार से जवाब चाहिए कि वो नफ़रत की बुनियाद पर हुई इस हिंसा को रोकने के लिए क्या करने जा रहे हैं."

उनका कहना था कि वो सिर्फ़ अपने पति के लिए नहीं बल्कि हर नस्ल के लोगों, एशियाई, अफ़्रीकी, अमरीकी, के लिए ये सवाल उठा रही हैं जिन्होंने अपने अपनों को इस तरह की हिंसा में खोया है.

सुनयना दुमाला मीडिया से बात करते हुए.

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी मीडिया और सोशल मीडिया में बहुत लोगों ने इस हमले को राष्ट्रपति ट्रंप के आप्रवासियों के ख़िलाफ़ दिए गए बयानों से प्रेरित बताया है लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इस सोच को हास्यास्पद करार दिया है.

स्थानीय पुलिस ने अभी तक इसे नस्लवादी हमले की श्रेणी में नहीं रखा है.

उन्होंने कहा कि अख़बारों में जब कहीं गोलीबारी की ख़बर छपती थी वो और उनके पति अक्सर बातें करते थे कि क्या अमरीका में रहना सुरक्षित रह गया है. उनके पति का जवाब होता कि अभी कुछ दिन और देखते हैं.

सुनयना का कहना था, "मैं नहीं जानती हूं कि मैं उनकी मां को क्या जवाब दूंगी कि क्यों मैं उनके बेटे को नहीं बचा पाई."

श्रीनिवास कुचीवोतला अपने दोस्त आलोक मदासानी एक रेस्तरां में बैठे हुए थे जब एक गोरे अमरीकी ने उनपर गोली चलाई और अस्पताल में कुचीवोतला की मौत हो गई.

पति श्रीनिवास कुचीवोतला के साथ सुनयना दुमाला.

इमेज स्रोत, AP

सुनयना का कहना था कि हमलावर ने बड़े गर्व से एक बार में जाकर कहा कि उसने दो मुसलमानों को गोली मार दी है.

उनका कहना था, "उसने रंग के आधार पर कैसे ये फ़ैसला किया? क्या रंग ये बताता है कि आदमी मुसलमान है, हिंदू है या इसाई? और जहां तक मैं अपने पति को जानती हूं वो भी ये चाहते कि इस मामले में इंसाफ़ हो."

उन्होंने कहा कि वो यहां कि सरकार से यही कहेंगी कि उन्हें जब चाहें यहां आने की आज़ादी हो जिससे वो अपने पति का जो कामयाब होने का सपना था उसे पूरा कर सकें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)