ट्रैवल बैन पर न मिली राहत तो ट्रंप बोले- सीमा पर रखो कड़ी नज़र

अमरीका, राष्ट्रपति ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों से अमरीका में दाखिल होने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है.

हालांकि मुस्लिम बहुल देशों से अमरीका आने वाले लोगों पर ट्रंप प्रशासन के प्रतिबंध पर कोर्ट की रोक अभी बरकरार है.

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि प्रतिबंध को रोकने वाली अदालतें अमरीकी सीमाओं को सुरक्षित करने में बाधा पहुंचा रही हैं.

वीडियो कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने मुसलमानों के बारे में काफ़ी विवादस्पद बयान

ट्रंप ने ट्रैवल बैन के ख़िलाफ़ फ़ैसला सुनाने वाले जज पर देश को संकट में डालने का आरोप भी लगाया है.

ट्रंप ने कहा है कि अगर कुछ होता है तो इसके लिए जज और कोर्ट सिस्टम को दोषी ठहराया जाएगा.

वीडियो कैप्शन, ट्रंप के समर्थक हैं अपनी पसंद से ख़ुश

इससे पहले अमरीका की एक फेडरल अपील कोर्ट ने ट्रैवल बैन की फौरन बहाली को लेकर की गई सरकारी गुजारिश को ठुकरा दिया था.

अमरीकी न्याय विभाग के पास सोमवार दोपहर तक इस पर और दलीलें देने का समय है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)