पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान में भारी बर्फ़बारी, कई लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान में भारी बर्फ़बारी और हिमस्खलन से कई लोग मारे गए हैं.
पिछले तीन दिनों में अफ़गानिस्तान में 100 लोगों की जान चली गई. इसमें 16 लोग तो अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल के ठीक उत्तर में आए हिमस्खलन में मारे गए.

इमेज स्रोत, Reuters
13 लोग उत्तरी पाकिस्तान में आए एक हिमस्खलन में मारे गए. इसमें से नौ लोगों को चितराल शहर में जान गंवानी पड़ी. शहर के कई घर बर्बाद हो गए हैं. बर्फ़बारी में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है.

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़ग़ानिस्तान के पहाड़ी इलाके उत्तर-पूर्वी प्रांत बादख़शां बुरी तरह से बर्फ़बारी की चपेट में है. पूर्व में नांगरहार और काबुल के पास परवान में भी लोग बर्फ़बारी से त्रस्त हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
रनवे पर बर्फ़ जमे होने के कारण काबुल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है.
बर्फ़ के कारण अफ़गानिस्तान की कई सड़कें थम सी गई हैं.
काबुल-कांधार हाईवे बर्फ़बारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
पुलिस और सेना के जवान बर्फबारी में फंसी 250 गाड़ियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
काबुल के करीब सलांग पास को भी बंद कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस प्रमुख रजाब सलांगी ने रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी को बताया कि यहां सात फुट तक बर्फ़ जमी है.
अधिकारियों ने अभी और हिमस्खलन और बर्फ़बारी की चेतावनी दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












