भारत का कश्मीर से ध्यान हटाने का प्रयास: पाकिस्तान

Wagha Border

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत कश्मीर में हो रहे 'अत्याचारों से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है और इसीलिए लगातार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार कर रहा है.'

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा है कि इसी मकसद से भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसे पाकिस्तान ख़ारिज करता है.

Protest Against Pakistan in India

इमेज स्रोत, Getty Images

शनिवार को केरल में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "पाकिस्तान की जनता अपने नेताओं से ज़रा पूछे कि दोनों देश एक साथ आज़ाद हुए, पर क्या कारण है कि हिंदुस्तान दुनिया में सॉफ़्टवेयर एक्सपोर्ट करता है और आपके नेता आतंकवाद को एक्सपोर्ट करते हैं?''

कुछ दिन पहले भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी में हुए चरमपंथी हमले में 18 भारतीय सैनिक मारे गए थे, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं.

Protest against India in Kashmir

इमेज स्रोत, AP

मोदी के केरल में दिए भाषण का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफ़ीस ज़कारिया ने एक बयान में कहा, "भारत पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों, और ख़ास तौर से बलूचिस्तान में, आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है."

सरकारी रेडियो स्टेशन, रेडियो पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह कश्मीर में मानवाधिकारों का हनन कर रहा है.

नफ़ीस ज़कारिया ने बयान में कहा, "भारत दरअसल कश्मीर में हो रहे गंभीर अत्याचारों से दुनिया का ध्यान हटाना चाहता है. कुलभूषण यादव के बयानों से स्पष्ट सबूत मिलते हैं कि बलूचिस्तान में जो हो रहा है उसमें भारत का हाथ है."

कुछ महीने पहले पाकिस्तान ने कुलभूषण यादव नामक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया था और आरोप लगाया था कि वह भारतीय जासूस है.