काबुल हवाईअड्डे के पास दागे गए रॉकेट

वीडियो कैप्शन, काबुल हवाईअड्डे के पास दागे गए रॉकेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज काबुल एयरपोर्ट के पास पांच रॉकेट दागे गए. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि दागे गए रॉकेट्स को अमेरिकी एंटी मिसाइल सिस्टम ने नष्ट कर दिया.

हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं है कि सारी मिसाइलों को तबाह किया गया या नहीं और जान माल के नुकसान के बारे में भी कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है.

अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. ये हमला अमेरिका के उस ड्रोन हमले के ठीक एक दिन बाद हुआ है जिसमें अमेरिका ने एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाया जो काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने जा रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)