ओडिशा में बिजली गिरने से 28 मौतें

ओडिशा में बिजली गिरने से बीते चौबीस घंटों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है.
स्थानीय पत्रकार सुब्रत कुमार पति के मुताबिक़ राज्य के आपदा नियंत्रण केंद्र ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. हालांकि मौतों की तादाद इससे ज़्यादा बताई जा रही है.
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है.
बिजले गिरने से भद्रक में आठ, बालेश्वर में सात, खोर्धा में पांच लोगों की जान गई है.
इनके अलावा मयूरभंज में चार, कटक में दो, जाजपुर में तीन और नयागढ़ में एक शख़्स की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है.
बालेश्वर ज़िले के आपातकालीन अधिकारी दिनेश कुमार ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, AP
वहीं भद्रक के ज़िला आपातकालीन अधिकारी राजेंद्र पंडा ने बीबीसी को बताया कि उनके ज़िले में पांच लोगों की मौत की ख़बर है.
राज्य के स्पेशल रीलीफ़ कमिश्नर प्रदीप्त महापात्र ने बीबीसी को बताया, “मृतकों का अभी पोस्टमार्टम चल रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मरने वालों की सही संख्या बताना संभव होगा.”
वहीं बिहार और असम में भी लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है.
असम में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से कहा है, “स्थिति काफ़ी गंभीर है. बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना समस्या का हल नहीं है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमें एक्शन प्लान बनाने की जरूरत है.”

इमेज स्रोत, AP
असम में अब तक बाढ़ से 26 लोगों की मौत की ख़बर है.
वहीं बिहार में दस ज़िलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. राज्य में बाढ़ से अब तक 26 लोगों की मौत की ख़बर है.
राज्य में सबसे ज़्यादा सुपौल में आठ और पूर्णिया में सात लोगों की मौत हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












