'गोधरा का अभियुक्त इमरान मज़े की ज़िंदगी जी रहा था'

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी के लिए
गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने के लिए जो लोग पेट्रोल लाए थे और जिन लोगों ने आग लगाई उनमें इमरान बटुक शामिल था.
गोधरा कांड के वक़्त इमरान की उम्र 22 साल थी, पाँच भाइयों वाले परिवार में वह सबसे छोटा था.
इमरान का परिवार गोधरा में कपड़े की दुकान चलाता था. क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीपेन बद्रन ने बीबीसी को बताया कि फ़रार होने के बाद इमरान और उसके परिवार में कोई संपर्क नहीं रहा.
पुलिस का कहना है कि उसे इमरान तक पहुँचने में इसी वजह से इतना लंबा समय लगा क्योंकि उसने सारे पिछले संपर्क काट दिए थे.
बद्रन का कहना है कि इमरान की उम्र अब 36 साल है, पुलिस के मुताबिक़ ये अभियुक्त गोधरा से भागकर महाराष्ट्र के धुलिया चला गया, जहाँ उसने शादी कर ली.
दिलचस्प बात ये है कि इमरान बटुक अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ मालेगाव में एक आम कामकाजी व्यक्ति की तरह रह रहा था.

इमेज स्रोत, Associated Press
पुलिस के मुताबिक़ बटुक रेत का कारोबार करने वाली एक कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर काम कर रहा था.
तीन महीने पहले पुलिस ने एक गिरफ़्तारी की थी जिससे उन्हें इमरान का सुराग मिला था, इसके बाद पुलिस ने इमरान बटुक पर निगरानी लगा रखी थी.
इमरान की गिरफ़्तारी के बाद उसे विशेष जाँच दल (एसआईटी) के हवाले किया जा रहा है, एसआईटी का गठन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया गया था.
फ़रवरी 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच एस-6 में आग लगने से 59 कारसेवकों की झुलसकर मौत हो गई थी जिसके बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी.
गोधरा कांड का फैसला स्थनीय अदालत कर चुकी है और कई अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है.
अब पकड़े गए इमरान बटुक के मामले में अदालत अलग से सुनवाई करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












