पीएमओ ने पुराना इंटरव्यू क्यों ट्वीट किया

पीएमओ ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो साल पुराने इंटरव्यू को ट्वीट कर दिया.

अमर उजाला अख़बार में प्रकाशित ये इंटरव्यू 2014 के लोकसभा चुनाव से भी पहले का है और तब नरेंद्र मोदी, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार कर रहे थे.

अमर उजाला में प्रकाशित नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, पीएमओ ने नरेंद्र मोदी के ताज़ा इंटरव्यू की जगह ये दो साल पुराना इंटरव्यू ट्वीट किया

दिलचस्प बात ये है कि पीएमओ ने दूसरे अख़बारों में प्रकाशित प्रधानमंत्री के इंटरव्यू को भी ट्वीट किया है लेकिन ये इंटरव्यू ताज़ा हैं.

एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ पत्रकारों से मुलाक़ात की थी, जिसके बाद कई अख़बारों में उनका इंटरव्यू छपा है.

अमर उजाला की वेबसाइट में भी उनका ताज़ा इंटरव्यू ही प्रकाशित किया गया है.

लेकिन पीएमओ ने दो साल पहले का इंटरव्यू ट्वीट कर दिया है.

इस लेख में लिखा है कि, "भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह देश के हर नागरिक की तरह ही मुस्लिम ‘भाइयों’ तक भी पहुंचेंगे."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)