बिजली गिरी, बिहार, झारखंड, एमपी में 79 मरे

इमेज स्रोत, AFP
बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश में 79 लोग मारे गए हैं.
बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक़ सोमवार-मंगलवार को बिजली गिरने की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 53 है.
स्थानीय पत्रकार मनीष शांडिल्य ने आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से कहा है कि 24 लोग घायल भी हुए हैं और 13 पशुओं की मौत भी हुई है.
पटना में छह लोगों की मौत हुई है, नालंदा, पूर्णिया, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और औरंगाबाद ज़िलों में चार-चार लोगों की मौत हुई है.

कटिहार, सहरसा, छपरा और कैमूर जिलों में तीन-तीन लोग बिजली गिरने से मरे हैं.
ज़िला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है.
वहीं रांची से स्थानीय पत्रकार नीरज सिन्हा के मुताबिक़ झारखंड में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से दस लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Getty
चतरा जिले में कुंदा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ज़यपाल सोय ने जनजाति के चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.
इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची भेजा गया है.
गढ़वा की उपायुक्त डॉक्टर नेहा अरोड़ा के अनुसार बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है. एक मौत मेदिनीनगर ज़िले में हुई है.
सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है.
भोपाल से पत्रकार शुरैह नियाज़ी ने बताया कि मध्यप्रदेश में बिजली गिरने की घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/06/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/06/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












