चीन ने रमज़ान में रोज़े रखने पर लगाई पाबंदी

दिल्ली से छपने वाले हिंदी और अंग्रेज़ी में अख़बारों में मोदी का अमरीका दौरा, मथुरा के जवाहर बाग़ में हुई हिंसा के बाद हो रही कार्रवाई और दिल्ली हाई कोर्ट में पहलवान सुशील कुमार की याचिका ख़ारिज होने को प्रमुखता से जगह दी है.
अख़बारों में अरुण जेटली के उस बयान को भी तवज्जो दी गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए इस वित्त वर्ष में 25 हज़ार करोड़ रुपए की व्यवस्था की है. ज़रूरत पड़ने पर उन्हें और धन मुहैया कराया जा सकता है.

इमेज स्रोत, AFP
हिंदी के अख़बार दैनिक जागरण ने मथुरा में हिंसा के बाद वहां के डीएम और एसएसपी को हटाए जाने के फ़ैसले को 'दिखावटी कार्रवाई' बताया है. अख़बार ने अपने संपादकीय में लिखा है कि इस फ़ैसले से यह संकेत मिल रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार उनकी भूमिका से संतुष्ट नहीं थी.
अख़बार का <link type="page"><caption> कहना है</caption><url href="http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/07-jun-2016-edition-Delhi-City-page_12-125-3439-4.html" platform="highweb"/></link> कि इस पर यक़ीन करना कठिन है कि मथुरा के जवाहर बाग़ में क़ब्ज़ा जमाने वाले रामवृक्ष यादव को राजनीतिक स्तर पर कोई संरक्षण हासिल नहीं था. वह शहर से दूर किसी निर्जन इलाक़े में ख़ाली पड़ी भूमि पर क़ाबिज़ नहीं था, बल्कि शहर के बीचोंबीच उद्यान विभाग की ज़मीन पर क़ब्ज़ा जमाए हुए था.

अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार हरियाणा में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेग्नेंसी किट यानि एमटीपी का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जो राज्य में लिंगानुपात गिरने का कारण है.
स्वास्थ्य <link type="page"><caption> विभाग की रिपोर्ट</caption><url href="http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/07-jun-2016-edition-Delhi-City-page_18-155-4564-4.html" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़ 47.7 फ़ीसद गर्भपात के मामले एमटीपी से हो रहे हैं. इनमें सबसे आगे है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का ज़िला अंबाला.

अंग्रेज़ी के अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक ख़बर में कहा गया है कि आने वाले दो सप्ताह में गुजरात में शिक्षा अधिकारी 4000 सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे. इस दौरान गांव और शहरों में स्थित सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में इस बात की <link type="page"><caption> जांच की जाएगी</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/833490/Indian-Express/07-June,-2016#page/8/2" platform="highweb"/></link> कि परीक्षा में जिन छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, क्या उन्होंने वाक़ई अच्छा प्रदर्शन किया है, और क्या शिक्षकों ने उनके प्रदर्शन का सही मूल्यांकन किया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की ही एक और ख़बर के मुताबिक़ अमरीका ने जापान में तैनात अपने 18,600 नौसैनिकों के शराब पीने पर सोमवार को <link type="page"><caption> पाबंदी लगा </caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/833490/Indian-Express/07-June,-2016#page/16/2" platform="highweb"/></link>दी. इससे पहले दक्षिणी द्वीप ओकिनावा में पुलिस ने शराब पी कर कार चलाने और दुर्घटना करने के आरोप में एक अमरीकी नौसैनिक को गिरफ़्तार किया था. इस दुर्घटना में दो लोग ज़ख़्मी हो गए थे.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक़, सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब' के <link type="page"><caption> पंख काट दिए</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> हैं. सूत्रों के अनुसार सेंसर बोर्ड ने शाहिद कपूर अभिनीत फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' में पंजाब शब्द पर कट लगाने के लिए कहा है.
इसी अख़बार के मुताबिक़ चीन ने ज़िनजियांग इलाक़े में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने पर पाबंदी लगा दी है. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना के सदस्यों को हिदायत दी गई है कि वे रमज़ान के दौरान उपसवास न रखें.

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि उपवास करना ग़ैर-क़ानूनी और कम्यूनिस्ट पार्टी के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है.
अंग्रेज़ी के अख़बार बिज़नेस स्टैडर्ड की एक ख़बर के मुताबिक़ <link type="page"><caption> भारतीय रेल</caption><url href="http://epaper.business-standard.com/bsepaper/svww_index1.php" platform="highweb"/></link> के प्रदर्शन से प्रधानमंत्री मोदी ख़ुश नहीं हैं. पिछले सोमवार को रेल मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में मोदी ने मुख्य परियोजनाओं का लक्ष्य बढ़ाने के लिए कहा था. इनमें 400 स्टेशनों का पुनर्निर्माण भी शामिल है.
दी इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में छपी ख़बर में कहा गया है कि प्रस्तावित रेल विश्वविद्यालय को बनाने में किसी तरह की प्रगति नहीं दिखाई दे रही है.
वहीं हिंदी के 'बिज़नेस स्टैडर्ड' ने ख़बर दी है कि दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी के लिए <link type="page"><caption> सौर नीति</caption><url href="http://epaper.business-standard.com/bsepaper/svww_index1.php" platform="highweb"/></link> को मंज़ूरी दे दी है. इसके मुताबिक़ 2020 तक दिल्ली में एक हज़ार मेगावाट क्षमता तक की सौर ऊर्जा स्थापित की जानी है.

दिल्ली से ही छपने वाले अंग्रेज़ी दैनिक द स्टेट्समैन के 10वें पन्ने पर एक ख़बर छपी है जिसमें कहा गया है कि महात्मा गांधी के सत्याग्रह से प्रेरित होकर बिहार के गोपालगंज ज़िले के अधिकारियों ने 'स्वच्छ-आग्रह' नाम से एक मुहिम शुरू की है.
राज्य में विकास के लिए जो अन्य <link type="page"><caption> नए तरीक़े</caption><url href="http://epaper.thestatesman.com/833321/Statesman-Delhi/07-06-2016#page/10/2" platform="highweb"/></link> अपनाए जाएंगे उनमें, म्यूनिसिपल टैक्स न देने वालों के धन लेने के लिए किन्नरों की नियुक्ति, रेस्त्रां में चूहे के मांस की प्रस्तावित बिक्री और घूस लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को सबक़ सिखाने के लिए उनके वीडियो इंटरनेट पर डालना शामिल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












