बिहार: आख़िरकार रॉकी यादव गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

गया के छात्र आदित्य सचदेव की हत्या के मामले का मुख्य अभियुक्त राॅकी यादव गिरफ्तार कर लिया गया है.

राॅकी को रात करीब 4 बजे बोधगया से गिरफ़्तार किया गया.

गया के सिटी एसपी अवकाश कुमार ने बीबीसी से फोन पर बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

एसपी ने यह भी बताया कि राॅकी के पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

शहर में शनिवार रात रोड रेज की घटना में बारहवीं के छात्र आदित्य सचदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

घटना के मुख्य अभियुक्त रॉकी सत्ताधारी जदयू की विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे हैं. राॅकी के अलावा इस मामले में दो और लोग अभियुक्त बनाए गए हैं.

इनमें राॅकी के पिता बिंदी यादव और मनोरमा देवी के सरकारी बाॅडीगार्ड राजेश कुमार शामिल हैं. ये दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

लगातार चर्चा में बने हुए इस हत्या मामले की गूंज पिछले दिनों बिहार से लेकर संसद तक में सुनाई दी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)