राॅकी ने अपराध स्वीकार किया: पुलिस

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
गया के छात्र आदित्य सचदेव की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त राॅकी यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. राॅकी को रात करीब 4 बजे गया जिले के बोधगया इलाके से गिरफ़्तार किया गया.
गया जिले की वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन कर राॅकी यादव की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया, ‘‘राॅकी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बोधगया थाना क्षेत्र में स्थित राॅकी के पिता के डेयरी फाॅर्म से कल रात उनकी गिरफ्तारी हुई और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया गया.’’
पुलिस ने सत्ताधारी दल जदयू की पार्षद और राॅकी की मां मनोरमा देवी के घर से शराब बरामद होने की जानकारी भी दी.
एसएसपी के मुताबिक सोमवार देर रात जब पुलिस मनोरमा देवी से पूछताछ करने उनके घर पहुंची तब छापेमारी के दौरान शराब बरामद की गई. इस संबंध में बिंदी यादव और मनोरमा देवी पर अलग से एफआईआर की गई है.
बिहार के नए नशाबंदी कानून के मुताबिक शराब रखने के जुर्म में दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है.
गौरतलब है कि शहर में शनिवार रात रोडरेज की एक कथित घटना में बारहवीं के छात्र आदित्य सचदेव की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी.
राॅकी के अलावे इस मामले में दो और लोग अभियुक्त बनाए गए हैं.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
इनमें राॅकी के पिता बिंदी यादव और मनोरमा देवी के सरकारी बाॅडीगार्ड राजेश कुमार शामिल हैं. ये दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
लगातार चर्चा में बने हुए इस हत्या मामले की गूंज बीते तीन दिनों बिहार ही नहीं, बल्कि संसद तक में सुनाई दी जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संवाददाता सम्मेलन करके सफ़ाई देनी पड़ी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












