मित्तल के 200 अरब रुपए साल भर में हवा हुए

इमेज स्रोत, AP

यूरोप की सबसे बड़ी स्टील कंपनी के मालिक मित्तल परिवार की दौलत में पिछले साल 20 अरब पाउंड (क़रीब 196 करोड़ रुपए) से भी ज़्यादा की कमी आई है.

ब्रितानी अख़बार संडे टाइम्स की तरफ से जारी अमीरों की सालाना सूची से ये बात पता चलती है.

आर्सेलर-मित्तल के मालिक लक्ष्मी मित्तल 2008 में 27.7 अरब पाउंड (2660 अरब रुपए) के साथ इस सूची में सबसे ऊपर थे लेकिन अब उनकी संपत्ति 7.12 अरब पाउंड (683 अरब रुपए) है और वो ब्रितानी अमीरों को फेहरिस्त में 11वें स्थान पर हैं.

सूची के मुताबिक वित्तीय संकट के बाद ब्रिटेन में पहली बार अरबपतियों की संख्या घटी है. पिछले साल ब्रिटेन में 80 अरबपति थे जो अब घटकर 77 रह गए हैं.

ब्रिटेन के सबसे अमीर एक हज़ार लोगों की सूची में इस बार रिकॉर्ड 125 महिलाएं हैं.

इस सूची में सबसे ऊपर प्रॉपर्टी कारोबारी रियूबेन भाई हैं, जो लंदन की मिलबैंक टावर इमारत और जॉन लुई हेडक्वॉर्टर्स के मालिक हैं और उनकी संपत्ति 13.1 अरब पाउंड हैं.

इमेज स्रोत, PA

मुंबई में जन्मे डेविड और साइमन रियूबने लंदन ऑक्सफोर्ड एयरपोर्ट और लंदन हेलीपोर्ट के भी मालिक हैं.

अमीरों की इस सूची में जिन लोगों के नाम हैं उनमें वैक्यूम क्लीनर के आविष्कारक सर जेम्स डेसन (पांच अरब पाउंड), फॉर्मूला वन चैंपियन लुई हैमिल्टन (10.6 करोड़ पाउंड) और फुटबॉलर वायने रूनी (8.2 करोड़ पाउंड) शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)