छत्तीसगढ़ में एक और 'पत्रकार' गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Kamal Shukla
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने दीपक जायसवाल नाम के एक 'पत्रकार' को गिरफ़्तार किया है. उन पर पिछले साल कुछ शिक्षकों से बुरे बरताव का आरोप है.
हालांकि पुलिस का कहना है कि दीपक पत्रकारिता के पेशे से जुड़े हुए नहीं हैं लेकिन दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ का कहना है कि दीपक पत्रकार हैं और दैनंदिन नाम के एक अख़बार से जुड़े हैं.
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा, “दीपक जायसवाल मूलतः एक छोटा-मोटा होटल चलाने का काम करता रहा है. उन्हें शनिवार को गिरफ़्तार किया गया है”
पुलिस का कहना है कि पिछले साल जून में दीपक जायसवाल ने एक परीक्षा केंद्र में जा कर परीक्षार्थियों की तस्वीरें खींचीं और उन्होंने परीक्षा केंद्र में मौजूद प्राचार्य और शिक्षकों से दुर्व्यवहार किया.
प्राचार्य ने इसकी रिपोर्ट पिछले साल ही कराई थी लेकिन गिरफ्तारी अब हुई.

इमेज स्रोत, Kamal Shukla
इस गिरफ़्तारी के बाद दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ की दंतेवाड़ा इकाई के पत्रकारों ने पुलिस और माओवादियों से संबंधित सभी तरह की ख़बरों के बहिष्कार का निर्णय लिया है.
संघ के अध्यक्ष बापी राय ने कहा, “हमें पत्रकार के बजाय पक्षकार बनाने की कोशिश हो रही है और जिस तरीके से यह गिरफ्तारी हुई है, उससे हम सब बेहद दुखी हैं. ऐसी हालत में पत्रकारिता करना मुश्किल है.”
इसी सप्ताह व्हाट्सऐप पर कथित रुप से अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में एक पत्रकार प्रभात सिंह को भी गिरफ़्तार किया गया है.
लेकिन पत्रकारों का आरोप है कि राज्य में मीडियाकर्मियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Kamal Shukla
दोनों पत्रकारों के परिवार वालों का आरोप है कि दीपक और प्रभात जिस परीक्षा केंद्र में पहुंचे थे, वहां प्राचार्य के संरक्षण में परीक्षार्थी नकल कर रहे थे. इसकी उन्होंने लगातार खबर भी प्रकाशित की थी.
यहां तक कि उस मामले में शिक्षा विभाग ने केंद्राध्यक्ष को नकल करवाने के आरोप में निलंबित भी किया है.
बस्तर में किसी पत्रकार की यह चौथी गिरफ्तारी है. पिछले साल जुलाई में एक अख़बार के प्रतिनिधि सोमारु नाग को और अक्टूबर में पत्रकार संतोष यादव को माओवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था और दोनों पत्रकार तब से जेल में हैं.
इसके बाद प्रभात सिंह और दीपक जायसवाल को इस सप्ताह गिरफ़्तार किया गया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












