कश्मीर मुठभेड़: एक और सुरक्षाकर्मी की मौत

इमेज स्रोत, EPA
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के पांपोर इलाक़े में शनिवार से चल रही मुठभेड़ में रविवार को एक और सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.
अब तक इस मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मियों, एक चरमपंथी और एक नागरिक की मौत हुई है.
सेना के प्रवक्ता एनएन जोशी के मुताबिक़ मुठभेड़ में रविवार को ज़ख़्मी एक कमांडर की अस्पताल में मौत हो गई.
ये मुठभेड़ शनिवार को उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हमला करने के बाद चरमपंथी एक सरकारी इमारत में जा छिपे.

इमेज स्रोत, AP
हालांकि इमारत से लगभग 60 आम लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है.
ये एक पांच मंज़िला सरकारी इमारत है, जहां ऑपरेशन चल रहा है. ऑपरेशन की जगह से 10 किलोमीटर दूर भारतीय थल सेना की चिन्नार 15 कोर का हेडक्वार्टर है.
इससे पहले सीआरपीएफ़ प्रवक्ता उमेश कुमार ने चरमपंथी के मारे जाने की पुष्टि की थी. रविवार सुबह से दोबारा फ़ायरिंग शुरू हो गई थी.

इमेज स्रोत, AP
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक़ इमारत में तीन से पांच चरमपंथी हो सकते हैं, जो हथियारों से लैस हैं.
सुरक्षाकर्मियों और चरमपंथियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी शनिवार रात अस्पताल में मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, AP
इमारत में रविवार सुबह ऊपरी हिस्से में आग लग गई थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी गुलाम हसन बट ने बीबीसी को बताया, "बिल्डिंग में जो आग लगी है, वह क्रॉस फ़ायरिंग का नतीजा हो सकता है."

इमेज स्रोत, AP
रविवार को पांपोर में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे जिसमें दो नागरिक घायल हो गए.

इमेज स्रोत, AP
पुलिस ने एक हफ़्ते पहले लोगों से अपील की थी कि वो मुठभेड़ वाली जगह से कम से कम दो किलोमीटर दूर रहें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












