मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अबु क़ासिम की मौत

इमेज स्रोत, EPA

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले में सुरक्षा कर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अबु क़ासिम मारे गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सेना के साथ चरमपंथियों की मुठभेड़ बुधवार रात शुरू हुई.

अबु क़ासिम को इस साल पांच अगस्त को उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) की एक टुकड़ी पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता था.

ख़बरों के मुताबिक़ बुधवार रात सेना को ख़बर मिली कि श्रीनगर से 40 किलोमीटर दूर कुलगाम ज़िले के खांडीपुरा के जंगल में कुछ चरमपंथी छिपे हुए हैं. इस सूचना पर सेना ने वहां घेराबंदी कर दी. इसके बाद दोनों तरफ़ से हुई गोलीबारी में अबू क़ासिम मारे गए.

उधमपुर में बीएसएफ पर हुआ हमला.

इमेज स्रोत, AP

सेना और चरमपंथियों के बीच बुधवार रात से शुरु हुई मुठभेड़ गुरुवार सुबह तक जारी रही.

वरिष्ठ पत्रकार बीनू जोशी ने बीबीसी को बताया कि अबु क़ासिम कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख थे. उन पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

उन्होंने बताया कि 35 साल के अबु क़ासिम पाकिस्तान के नागरिक थे.

अबु क़ासिम ने कश्मीर घाटी में पिछले चार साल में हुए कई हमलों की साज़िश रची थी. इस महीने के शुरू में कश्मीर के बांदीपुर में पुलिस के सब इंस्पेक्टर अल्ताफ़ अहमद की हत्या के पीछे भी अबु क़ासिम का ही हाथ माना जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>