दिल्ली में दो नाबालिग़ बच्चियों से बलात्कार

बलात्कार

इमेज स्रोत, Think Stock

दिल्ली में दो नाबालिग़ बच्चियों के साथ शुक्रवार को सामूहिक बलात्कार की घटनाएं सामने आई हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नांगलोई के पास दो बाईक सवारों ने एक बच्ची को घर के सामने से अग़वा कर लिया. बाद में ख़ून से लथपथ बच्ची का शरीर पास के पार्क से बरामद किया गया.

दूसरे मामले में पांच साल की एक बच्ची के कुकर्म के लिए प्रकाश, रेवती और सीताराम के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है.

डिप्टी कमीशनर ऑफ़ पुलिस भैरों सिंह गुर्जर ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और पोस्को की धाराओं के तहत आनंद विहार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

केंद्र-दिल्ली में ठनी

दोनों बच्चियों का इलाज फ़िलहाल अस्पताल में जारी है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वे शनिवार को बच्ची से मिली. बच्ची को गंभीर चोट आई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक ट्वीट संदेश में पूछा है, ''बार-बार बलात्कार की घटनाएं शर्मनाक और चिंताजनक हैं. सुरक्षा देने में दिल्ली पुलिस पूरी तरह नाकाम रही है. प्रधानमंत्री और उनके राज्यपाल क्या कर रहे हैं?''

केजरीवाल ट्वीट

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने लिखा है कि मोदी ''या तो मामले में हस्तक्षेप करें या तो वे दिल्ली पुलिस को दिल्ली की जनता की चुनी सरकार को नियंत्रित करने दें. ‘या खुद करो या दूसरों को करने दो’.''

केजरीवाल ने कहा है कि पुलिस का नियंत्रण साल भर के लिए दिल्ली सरकार को दिया जाए अगर उस बीच हालात नहीं बदलते हैं तो फ़ैसला वापस ले लिया जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>