क्या बिहार चुनाव केवल अपराधियों के लिए है?

बिहार में बाहुबली
    • Author, प्रोफ़ेसर संजय कुमार
    • पदनाम, सीएसडीएस, बीबीसी हिंदी डॉटकाम के लिए

सामान्य धारणा है कि बिहार में चुनाव, केवल अपराधियों के चुनाव होते हैं.

यह सच है कि विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर अपराधी चुनाव लड़ते हैं और जीतते भी हैं.

<bold>पहली कड़ीः</bold><link type="page"><caption> क्या लालू केवल यादवों के नेता हैं?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151006_boojhiye_bihar_ko_lalu_yadav_sr.shtml" platform="highweb"/></link>

वास्तविकता क्या है?

बिहार विधानसभा चुनाव के कई उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ अपराधिक मामले चल रहे हैं.

साल 2010 के विधानसभा चुनाव में 36 फीसदी उम्मीदवार ऐसे थे, जिनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामले लंबित थे.

पप्पू यादव की छवि भी दबंग नेता की ही है.

इमेज स्रोत, BIHARPICTURES.COM

इमेज कैप्शन, पप्पू यादव की छवि भी दबंग नेता की ही है.

चुने गए विधायकों में 58 फ़ीसदी विधायकों पर कोई न कोई आपराधिक मामला चल रहा था. इसमें सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल थे.

<bold>दूसरी कड़ीः</bold><link type="page"><caption> क्या बिहार में कांग्रेस उजड़ चुकी है?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151007_boojhiye_bihar_ko_rahul_gandhi_sr.shtml" platform="highweb"/></link>

अपराधी जीतते भी हैं

इस मामले में स्थिति ज़्यादा नहीं बदली है. इस बार के चुनाव में जितने उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले चल रहे हैं, साल 2005 में उससे थोड़े कम उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ ऐसे मामले लंबित थे.

लेकिन यह स्थिति दूसरे राज्यों से बहुत अलग नहीं थी. पहले की तुलना में बिहार में चुनाव अब कहीं ज़्यादा शांतिपूर्ण होते हैं.

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, NEERAJ SAHAI

<bold>तीसरी कड़ीः</bold><link type="page"><caption> नीतीश 'लोकप्रिय', पर जुटा सकेंगे वोट?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151008_boojhiye_bihar_ko_nitish_kumar_sr.shtml" platform="highweb"/></link>

साल 2010 के चुनाव में 58 फ़ीसदी मतदाताओं की यही राय थी.

धांधली नहीं होती है?

इसके अलावा 24 फीसदी मतदाताओं की राय थी कि चुनाव में धांधली नहीं होती है.

केवल 8 फ़ीसदी मतदाताओं का मानना था कि विधानसभा चुनाव में पहले की तुलना में ज़्यादा धांधली हुई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>