नगा अलगाववादी संगठन पर प्रतिबंध

इमेज स्रोत, AP
भारत सरकार ने नगालैंड के अलगाववादी संगठन एनएससीएन (खपलांग गुट) को प्रतिबंधित कर दिया है.
बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंर प्रसाद ने कहा कि नगा अलगाववादी संगठन पर पांच सालों के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.
उनके अनुसार केंद्र सरकार मेंं इस मामले पर पिछले लगभग तीन महीने से सोच विचार जारी था.
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने पिछले सप्ताह एनएससीएन (के) के मिलिट्री कमांडर निकी सुमी और प्रमुख एसएस खपलांग पर सात और 10 लाख रूपये इनाम की घोषणा की थी.
समाचार एजेंसी एएनआई का कहना है कि जून में फ़ौज पर मणिपुर में हुए हमले की साज़िश इन्हीं लोगों ने बनाई थी.
इस हमले में 18 सैनिक मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>








