मिड डे मील में छिपकली, 26 बच्चे पड़े बीमार

इमेज स्रोत, Gaurav

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

झारखंड के जमशेदपुर में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 26 बच्चे बीमार हो गए.

इस घटना के बाद स्कूल के 100 बच्चों को इलाज और जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जमशेदपुर के जिला शिक्षा अधीक्षक इंदुभूषण सिंह ने बताया कि एक बच्चे की थाली में छोटी छिपकली मिलने के बाद यह हादसा हुआ. अधीक्षक इंदुभूषण सिंह का कहना है कि बच्चों को खाने में खिचड़ी बांटी गई थी.

इस बीच जमशेदपुर के उपायुक्त ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

इमेज स्रोत, Gaurav

जिला शिक्षा अधीक्षक ने जानकारी दी कि राजकीय उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर में बच्चों को दोपहर का भोजन दिए जाने के बाद एक बच्चे ने अपने साथियों और स्कूल के शिक्षकों को जानकारी दी कि उसकी थाली में छिपकली है. तब तक अधिकतर बच्चे खिचड़ी खा चुके थे.

इसके बाद शिक्षकों ने खाना खाने से बच्चों को मना किया. उनका कहना है कि खाना सेंट्रल किचन के जरिए स्कूलों में भेजा जाता है. हालांकि स्कूल में खाना ढक कर ही पहुंचाया गया था.

खिचड़ी खाने के थोड़ी देर बाद ही कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी. कई बच्चों ने पेट दर्द, गले में जलन और जी मचलाने की शिकायत की. इसके बाद बच्चे धड़ाधड़ बीमार होते गए.

इमेज स्रोत, Gaurav

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि 100 बच्चों का इलाज कराया गया है.

26 बच्चों को तत्काल भर्ती किया गया था, हालांकि रात तक अधिकतर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

गौरतलब है कि पिछले बीस दिनों में झारखंड में मिड डे मील खाने से बच्चों के बीमार होने की यह दूसरी घटना है. पिछले पंद्रह जुलाई को कोडरमा के एक सरकारी स्कूल में अंडे खाने से 100 बच्चे बीमार हो गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>