झारखंड: मिड डे मील खाने से सौ बच्चे बीमार

इमेज स्रोत, neerajsinha
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड के कोडरमा जिले केे एक स्कूल में मिड डे मील खाने से एक साथ सौ बच्चे बीमार हो गए हैं. कोडरमा के एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने इस घटना की पुष्टि की है.
एसडीओ के मुताबिक बच्चों को खाने में उबले अंडे भी दिए गए थे और उन्हीं के कारण शायद बच्चे बीमार पड़े हैं. उनके मुताबिक एक साथ सौ बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए उन्हें सरकारी सदर अस्पताल के अलावा कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
एसडीओ का कहना है कि स्कूल से अंडे जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए मुख्यालय भेजा जा रहा है.
जांच का आदेश

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha
इस बीच कोडरमा के उपायुक्त छवि रंजन ने इस मामले में जांच की जिम्मेदारी एसडीओ के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है. उन्होंने बताया है कि बीमार बच्चों के बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
सदर अस्पताल की सिविल सर्जन ने जानकारी दी है कि बच्चों में फूड प्यॉजनिंग के लक्षण पाए गए हैं.

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha
उन्होंने बताया है कि दोपहर के भोजन में बच्चों को चावल के साथ उबले हुए अंडे भी दिए गए थे. अंडे खाने के बाद बच्चों ने जी मचलने और पेट दर्द की शिकायत की. इसके बाद कई बच्चों को उल्टी होने लगी.
गौरतलब है कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में हफ़्ते में तीन दिन बच्चों को खाने में अंडे देने का प्रावधान किया गया है.
रात में कुछ बच्चों की स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें घर जाने दिया गया है जबकि अधिकतर बच्चे अभी भी अस्पताल में हैं. अस्पताल में इलाज को लेकर अफरा- तफरी भी मची रही.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












