आपसी मुठभेड़ में माओवादियों की कथित हत्या

इमेज स्रोत, Alok Putul
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस ने दावा किया है कि चार माओवादी कमांडरों की हत्या कर दी गई है.
पुलिस का कहना है कि सीपीआई माओवादी गुट के लोगों ने एक जन अदालत लगा कर अपने इन साथियों की हत्या की है.
बस्तर के आईजी पुलिस एसआरपी कल्लूरी का कहना है कि माओवादी कमांडर आपसी विवाद में मारे गए हैं.
उन्होंने दावा किया कि सुकमा ज़िले के पांच माओवादी कमांडर पुलिस के पास आत्मसमर्पण के लिए आ रहे थे, जिन्हें माओवादियों ने बंधक बना लिया.
एसआरपी कल्लूरी के बताया,"इन पांचों में से हुर्रा नामक माओवादी कमांडर हमारे पास किसी तरह बच कर पहुंचा और हमें इस बारे में खबर मिली.”
माओवादियों ने बचे हुए बंधकों की एक जन अदालत लगा कर हत्या कर दी.
महिला माओवादी कमांडर की भी हत्या

इमेज स्रोत, AFP
मारे जाने वालों में कोसी नाम की एक महिला कमांडर भी शामिल है.
पुलिस ने कथित रूप से जन अदालत में मारे गए माओवादियों में से एक का शव बरामद कर लिया है.
पुलिस मारे गए अन्य माओवादियों के शव की तलाश कर रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














