बीसीसीआई चुनाव के ख़िलाफ़ हो सकता है केस

एस जयशंकर

इमेज स्रोत, indianembassy

भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर आज सार्क देशों की यात्रा के तहत पाकिस्तान पहुंचेंगे. इस दौरान वो पाकिस्तानी विदेश सचिव एजाज़ अहमद चौधरी से मुलाकात करेंगे.

इस यात्रा के तहत वो भूटान और ढाका की यात्रा कर चुके हैं और बुधवार को काबुल के लिए रवाना होंगे.

जगमोहन डालमिया

इमेज स्रोत, PTI

सोमवार को संपन्न हुए बीसीसीआई चुनाव के ख़िलाफ़ आज बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दाखिल हो सकता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इसमें बरोडा क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष समरजीत सिंह गायकवाड को संघ का प्रतिनिधित्व करने पर बोर्ड सदस्यों ने नाराज़गी जताई है.

जानकारी के अनुसार, बीसीए की प्रबंध समिति ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें उन्होंने राकेश पारिख को इस चुनाव में संघ का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना था.

दक्षिण अफ्रीका

इमेज स्रोत, Reuters

क्रिकेट विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला आयरलैंड से हो रहा है.

आयरलैंड ने अभी दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने तीन में से दो मैच जीते हैं.

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ आज सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे. सऊदी अरब के नए सुल्तान सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल साउद ने शरीफ को सऊदी आने का निमंत्रण दिया है.

इससे पहले जब शरीफ 1993 में प्रधानमंत्री थे और जनरल परवेज़ मुशर्रफ ने तख्ता पलट कर उन्हें निर्वासित किया था तब उन्होंने परिवार समेत सऊदी अरब में ही शरण ली थी.

जॉन केरी

इमेज स्रोत, AP

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ आज अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ स्विटजरलैंड के मॉन्गट्रा में मुलाकात करेंगे. दोनों विदेश मंत्रियों के बीच परमाणु समझौते के अगले चरण पर चर्चा होने की संभावना है.

आज स्विटजरलैंड में जिनेवा ऑटो शो की शुरुआत होने वाली है. इस ऑटो शो में जनरल मोटर्स का ओपल ब्रांड एक बार फिर से कार उत्पादन के क्षेत्र में वापसी करेगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>