आमिर ख़ान को विज्ञापन के लिए दो करोड़

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर ख़ान ने जब से टीवी शो सत्यमेव जयते को होस्ट करना शुरू किया उसके बाद से उन्होंने केवल सामाजिक रूप से प्रासंगिक विज्ञापन में ही काम कर रहे हैं. इन विज्ञापनों में समाज सुधार की तरफ़ ही ध्यान दिया जाता है.
अंग्रेजी अख़बार 'मिड डे' के मुताबिक हाल ही में आमिर ख़ान को हाउसहोल्ड यानि घर में इस्तेमाल होने वाले सामान का विज्ञापन करने को कहा गया.
पति-पत्नी की जोड़ी
ब्रांड वाले चाहते हैं कि इस विज्ञापन में आमिर ख़ान के साथ उनकी पत्नी किरण राव हों. इनकी जोड़ी को इस विज्ञापन के लिए अपना एक घंटे का वक़्त निकालने के लिए मिलेंगे दो करोड़ रुपए.

इमेज स्रोत, spice
अख़बार के मुताबिक़ आमिर ख़ान विज्ञापन की दुनिया में सबसे महंगे अभिनेता हैं. वो काफी सोच-समझ कर विज्ञापनों में काम करते हैं. आम तौर पर विज्ञापन बनाने में दो-तीन दिन लगते हैं. लेकिन आमिर ख़ान को महज़ एक घंटे के लिए मिलेंगे दो करोड़ रुपए.
अगर आमिर ख़ान यह विज्ञापन किरण राव के साथ करते हैं तो उनका नाम शाहरुख़ ख़ान-गौरी, अभिषेक-ऐश्वर्या राय बच्चन और सैफ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान जैसे बॉलीवुड जोड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जो एक साथ विज्ञापन फ़िल्मों में काम करती हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








