'धर्मांतरण' मामला: अभियुक्त गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Jaiprakash Baghel
आगरा में पिछले हफ़्ते कुछ मुसलमानों को कथित तौर पर हिन्दू बनाए जाने के मामले में मुख्य अभियुक्त नंदकिशोर वाल्मीकि को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
आगरा के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार वाल्मीकि को मंगलवार सुबह क़रीब नौ बजे गिरफ़्तार किया गया.
कथित धर्मांतरण मामले में नंदकिशोर वाल्मीकि की पुलिस को तलाश थी और उनके बारे में जानकारी देने पर 5000 रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई थी.

पिछले हफ़्ते आगरा के वेदनगर में रहने वाले कुछ मुसलमानों को कथित तौर पर हिन्दू बनाए जाने का मामला सामने आया था. जिन लोगों के धर्मांतरण की बात कही गई थी उन्होंने 'धोखे से' धर्मांतरण की बात कही थी.
बाद में पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दोपहर बाद इस मामले में विस्तृत जानकारी देंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








