जादू टोने के शक पर महिला को नग्न घुमाया

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक आदिवासी महिला को जादू टोने के शक में नग्न करके घुमाने का मामला सामने आया है.
ज़िले के रायसेड़ा गांव में लोगों को 45 वर्षीय महिला पर जादू-टोने करने का शक था.
बताया जाता है कि जादू टोने के शक के चलते गांव के छह लोगों ने कथित तौर पर महिला को कई घंटे तक नाले में पानी में खड़े रखा.
उसके बाद उसके साथ मार पीट की गई और फिर उसके कपड़े उतारकर उसे जूते-चप्पल की माला पहनाई गई और गांव में घुमाया गया. ये पूरा मामला दो दिन तक चला.
बैतूल के एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग ने बताया, “इस मामलें में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इसमें कुल छह अभियुक्त हैं जिसमें पांच की गिरफ़्तारी कर ली गई है.”
मामला दर्ज
जब महिला पुलिस में पहुंची तब कही जाकर छह लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़ित महिला गांव में अपनी बेटी के साथ रहती है. उसका दावा है कि उसे जादू टोना नही आता है. लेकिन गांव के लोग उस पर शक करते है और परेशान करते रहे है.
पुलिस का कहना है कि वो पूरे मामले की जांच कर रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












