महाराष्ट्र-हरियाणा: इम्तिहान मोदी का !

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है.
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है. करीब 8.25 करोड़ मतदाता 4, 119 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे. इनमें 1,699 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.
महाराष्ट्र में कांग्रेस 287 सीटों पर और भाजपा 280 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
जबकि शिवसेना 282 सीटों और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 278 सीटों पर मैदान में है. राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नव निर्माण सेना 219 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
25 साल बाद ये पहला मौका है जब भाजपा और शिवसेना अलग-अलग चुनाव मैदान में हैं जबकि 15 साल तक महाराष्ट्र में शासन करने वाला कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन भी इस चुनाव में टूट चुका है.

दोनों राज्यों के चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ा इम्तिहान हैं क्योंकि आम चुनाव में भाजपा को जोरदार जीत दिलाने के बाद पहली बार उनकी साख दांव पर है.
हरियाणा में वोटिंग
हरियाणा में राज्य के 1.63 करोड़ मतदाता 1,351 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे.

यहां नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में 11 चुनावी रैलियों को संबोधित किया.
राज्य में भाजपा पहली बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही है.
लेकिन माना जा रहा है कि ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल से भाजपा को कड़ी चुनौती मिल सकती है.
दोनों राज्यों में मतगणना रविवार को होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












