ब्रिटेन: 'मुंबई जैसे हमलों की योजना'

इमेज स्रोत, PA

ब्रिटेन की एक अदालत में सरकारी वकील ने कहा है कि एक संदिग्ध चरमपंथी ने ब्रिटेन में 2008 के मुंबई हमलों जैसी कार्रवाई करने की योजना बनाई थी.

सरकारी वकील ने इंग्लैंड और वेल्स की 'केंद्रीय आपराधिक अदालत' में यह आरोप लगाया है.

लेकिन गिरफ़्तार किए गए संदिग्ध एनरोल इंसेडल ने 'आतंकवादी गतिविधियों की तैयारी' का खंडन किया है.

सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि संदिग्ध के पास टोनी और शेरी ब्लेयर के घर का पता भी मिला था.

मुंबई हमले

इमेज स्रोत, AFP Getty

इमेज कैप्शन, मुंबई हमलों में गए लोगों में कई विदेशी भी थे

वकील का आरोप था कि इंसेडल अंधाधुंध गोलीबारी समेत अलग-अलग तरह के हमलों की तैयारी कर रहा था.

अदालत ने कहा है कि इस मुकदमें के कुछ हिस्सों को सार्वजनिक तौर पर नहीं सुना जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि मुकदमें के कुछ सुनवाइयाँ गुप्त रखी जाएंगी.

साल 2008 में मुंबई में कई जगहों पर चरमपंथियों ने एक साथ हमले किए थे जिनमें 166 लोग मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>