भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच ऑकलैंड वनडे टाई

रवींद्र जाडेजा

इमेज स्रोत, AP

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया तीसरा वनडे टाई हो गया है. न्यूज़ीलैंड ने 314 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 315 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन भारत भी 50 ओवरों में 314 रन ही बना सका.

रवींद्र जाडेजा ने 66 रन बनाए और वो आखिर तक आउट नहीं हुए.

भारत को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 18 रन चाहिए थे लेकिन भारत के पास सिर्फ़ एक ही विकेट बाकी बचा था.

जाडेजा ने ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया. और एंडरसन ने दूसरी गेंद वाइड फेंक दी. यानी भारत के पास पांच गेंद बची थी और जीतने के लिए चाहिए थे 13 रन.

अगली दो गेंदों पर जाडेजा ने कोई रन नहीं बनाया और जीत के लिए भारत को तीन गेंद पर 13 रन की ज़रूरत थी. एंडरसन ने एक और वाइड फेंकी और इस तरह भारत को जीत के लिए तीन गेंद पर 12 रन चाहिए थे.

मुकाबला टाई

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड

इमेज स्रोत, AFP

जाडेजा ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारा और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया.

आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन जाडेजा सिर्फ़ एक रन ही बना सके और मैच टाई हो गया.

इससे पहले न्यूज़ीलैंड के लिए गप्टिल ने 111 और विलियमसन ने 65 रन बनाए. भारत के लिए शमी और जाडेजा ने दो-दो विकेट लिए.

जवाब में भारत ने अपने चार विकेट सिर्फ़ 79 रन पर खो दिए थे लेकिन इसके बाद रैना और धोनी ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े.

रैना ने 31 और धोनी ने 50 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद अश्विन ने 46 गेंद पर 65 रन की शानदार पारी खेली.

जाडेजा को भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से आखिरी ओवरों में साथ नहीं मिला लेकिन उन्होंने वरुण एरॉन के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की.

पांच वनडे मैचों की सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड दो मैच जीत चुका है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>