संजू को सज़ा, ट्विटर पर दुख की लहर

बालिवुड के कई फिल्मकारों ने दत्त की सज़ा पर दुख जताया है.
इमेज कैप्शन, बालिवुड के कई फिल्मकारों ने दत्त की सज़ा पर दुख जताया है.

मुंबई बम धमाकों पर अभिनेता <link type="page"><caption> संजय दत्त </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130321_sanjaydutt_mumbai_blast_ns.shtml" platform="highweb"/></link>को सज़ा सुनाए जाने पर बॉलिवुड ने दुख व्यक्त किया है और दत्त के साथ सहानुभूति जताई है.

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष <link type="page"><caption> 1993 के श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130321_mumbaiblasts_timeline_ac.shtml" platform="highweb"/></link> से जुड़े एक मामले में दत्त को पांच साल की सजा सुनाई है.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर संजय दत्त के समर्थन में कई लोगों ने ट्वीट किया.

फिल्म निर्देशक करन जौहर ने लिखा, "संजू की सज़ा के बारे में सुनकर मुझे बहुत बड़ा झटका लगा है... वो सबसे नेकदिल इंसान हैं... मेरा हृदय उनके साथ है."

वहीं सुपरहिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में उनके सह कलाकार अरशद वारसी ने ट्वीट किया, "संजय दत्त मुजरिम नहीं है. ये बेहद कड़ा फैसला है."

'दिल टूट गया'

निर्देशक महेश भट्ट ने भी सज़ा सुनाए जाने पर दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मेरा दिल टूट गया है.. अभी अभी पता चला कि दत्त को पांच साल की सज़ा हुई है. मुझे लग रहा था कि उन्हें माफी मिलेगी पर बड़े दुख की बात है ऐसा नहीं हुआ."

वहीं लोकप्रिय अदाकारा बिपाशा बासु ने ट्वीट किया, "संजय दत्त की सज़ा पर दुख हुआ है. उन्हें और उनकते परिवार को इससे उबरने की ताकत मिले."

फिल्मकार कुणाल कोहली ने लिखा, "93 धमाको के मामले सिर्फ संजय दत्त से संबंधित नहीं है. असल साजिशकर्ता तो पाकिस्तान में सुरक्षित बैठे हैं जैसे ओसामा बिन लादेन बैठा था."