BBC News,
हिंदी
सामग्री को स्किप करें
सेक्शन
होम पेज
भारत
विदेश
हेल्थ
मनोरंजन
करियर
फ़ाइनेंस
खेल
विज्ञान-टेक्नॉलॉजी
सोशल
वीडियो
पॉडकास्ट
होम पेज
भारत
विदेश
हेल्थ
मनोरंजन
करियर
फ़ाइनेंस
खेल
विज्ञान-टेक्नॉलॉजी
सोशल
वीडियो
पॉडकास्ट
पटना के गांधी सेतु को पक्षाघात
26 मई 2011
पटना का महात्मा गांधी सेतु टूट रहा है.
इमेज कैप्शन,
स्पैन के धंस जाने से बनी भयावह दरार के पार दिख रही गंगा नदी. तस्वीरें- मणिकांत ठाकुर
इमेज कैप्शन,
टूट कर गिरने जैसी हालत में पहुंचे पुल के कुछ हिस्सों में से यह एक हिस्सा दूर से ही दिख जाता है
इमेज कैप्शन,
दुर्घटनाओं का सिलसिला यहाँ लगा ही रहता है. इस पुल पर हादसों में सैकड़ों जानें जा चुकी हैं.
इमेज कैप्शन,
पुल के क्षतिग्रस्त लेन पर घेरेबंदी करके यातायात को लम्बे समय से रोक रखा गया है.
इमेज कैप्शन,
इस पुल पर आदमी को ख़तरा हो सकता है लेकिन पंछी को क्या ख़तरा?
इमेज कैप्शन,
वर्ष 1982 के मार्च महीने में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के हाथों इस पुल का उदघाटन हुआ था. वही शिलापट्ट खंडित पड़ा है यहाँ
इमेज कैप्शन,
अब यातायात का सारा बोझ पुल की दूसरी लेन पर पड़ गया है.
इमेज कैप्शन,
कभी-कभी रेलिंग तोडकर मोटर गाड़ियाँ नदी में गिर जाती हैं.
इमेज कैप्शन,
मरम्मत का काम पिछले पंद्रह वर्षों से चल रहा है. फिर भी हालत सुधरने के बजाय बिगडती जा रही है
इमेज कैप्शन,
स्पैन-ज्वाइंट वाली हिन्ज बेयारिंग्स कई जगहों पर चरमरा कर टूट चुकी हैं.
इमेज कैप्शन,
पटना के पास गंगा नदी पर तीन दशक पहले बना ये साढ़े पांच किलोमीटर लम्बा ' महात्मा गाँधी सेतु '
इमेज कैप्शन,
पुल पर तैनात एक कर्मचारी दिखा रहा है कि कितनी खतरनाक स्थिति में लटका हुआ है पुल का एक हिस्सा