You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती? सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा
दिल्ली में सोमवार सुबह तापमान करीब सात डिग्री सेल्सियस था. कड़ाके की इस ठंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर टी-शर्ट पहनकर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.
तभी से सोशल मीडिया पर 'टी-शर्ट' शब्द ट्रेंड कर रहा है. राहुल गांधी न सिर्फ टी-शर्ट में दिखाई दिए बल्कि वे बिना जुराबों के नंगे पांव समाधि की परिक्रमा कर रहे थे.
उनके आसपास मौजूद लोगों में कुछ ने कोट पहन रखे थे, तो किसी ने टोपी लगा रखी थी.
कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहने राहुल गांधी पर बात सिर्फ आज ही नहीं हो रही है, बल्कि पिछले कई दिनों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी कई दिनों से सफेद रंग की टी-शर्ट में चल रहे हैं, जबकि उनके साथ चलने वाले नेता, अभिनेता सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर कई दिनों से लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती?
लोग क्या बात कर रहे हैं, इससे पहले राहुल गांधी का वो जवाब पढ़िए, जो उन्होंने ठंड में टी-शर्ट पहनने को लेकर दिया था.
राहुल का जवाब
शनिवार, 24 दिसंबर को राहुल गांधी ने कहा था, "प्रेस वाले ने मुझसे पूछा, क्या आपको ठंड नहीं लगती? मैंने सोचा कि ये मुझसे पूछ रहे हैं, ये हिंदुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते?, ये हिंदुस्तान के मजदूर से क्यों नहीं पूछते?, ये हिंदुस्तान के गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते?, फिर कहते हैं देखो, 2,800 किलोमीटर चल लिए, कोई बड़ी बात नहीं है."
"पूरा हिंदुस्तान चलता है, जिंदगी भर चलता है. किसान चलता है, मजदूर चलता है. फैक्ट्री में जो काम करते हैं वो चलते हैं. हमने ये कोई बड़ा काम नहीं किया है. ये काम पूरा हिंदुस्तान करता है और हर रोज करता है. हम 2,800 किलोमीटर चलते हैं, किसान शायद जिंदगी में दस हजार, पंद्रह हजार, बीस हजार चल लेता है."
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के लिए कंबल और खुद के नेता के लिए तपस्या जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है.
कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "भाजपा के नेता कह रहे थे कि राहुल गांधी क्रिसमस की छुट्टी मनाने विदेश जा रहे हैं, लेकिन आज कड़ाके की सर्दी में जब भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, प्रवक्ता और नेता कंबल ओढ़कर भारत को तोड़ने में लगे थे..."
"...तो राहुल गांधी, महात्मा गांधी की समाधि पर, नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी, चौधरी चरण सिंह, शास्त्री जी और अटल जी की समाधि पर नमन कर अपनी तपस्या पूरी कर रहे थे."
क्या कर रहे हैं लोग
तहसीन पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा यह मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक फिटनेस की शक्ति है. ध्यान और फिटनेस के कारण हमारे शरीर पर बहुत ज्यादा ठंड का असर नहीं पड़ता.
'द फ्रस्टेटेड इंडियन' ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाओ, क्योंकि वे दिल्ली की सर्दियों में हाफ टी-शर्ट में रह सकते हैं."
अभिषेक संघवी ने लिखा, "7 डिग्री में पैंट-टी-शर्ट पहनना मजाक नहीं है."
'आरजे स्पीक्स' यूजर ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इतनी कड़ाके की ठंड में भी राहुल गांधी टी-शर्ट के नीचे कुछ नहीं पहनते.
24 दिसंबर को पत्रकार विनोद शर्मा ने राहुल गांधी की एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें उनके साथ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और श्रीनिवास बी.वी भी दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर में अकेले राहुल गांधी हैं जो सिर्फ टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं.
दिव्या सिन्हा नाम के एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड के ऋतिक रोशन, विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ को बाहर कर राहुल गांधी को भारत का फिटनेस आइकन बना देना चाहिए. राहुल गांधी 6 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कितना सहज हैं.
पांच दिन पहले भाविका कपूर ने ट्वीट किया था कि राहुल गांधी सुपर ह्यूमन हैं और ऐसा लगता है कि वे स्टील से बने हैं. 100 दिनों में 2600 किलोमीटर चलने के अलावा वे पांच से छह डिग्री तापमान वाली सर्दी के बीच टी-शर्ट में चल रहे हैं.
वंदिता मिश्रा ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए लिखा, "राहुल ने मौसम को मात दे दी है. गांधी के घुटनो के ऊपर लिपटी खादी की धोती और कड़ाके की ठंड में एक चादर सबको आश्चर्य में डाल देती थी. आज हम राहुल गांधी को एक सफेद टीशर्ट और एक ट्राउज़र में देखकर समझ सकते हैं कि इनका देशप्रेम और चिंताएं गांधी से कम नहीं."
अभी भी बाकी है सफ़र
सात सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक नौ राज्यों से होकर गुज़र चुकी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा ने शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से शुरू होकर लाल क़िले तक पहुंची थी.
भारत जोड़ो यात्रा के पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की ये पदयात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जाने वाली है, जिसके लिए उन्हें अभी 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर और तय करना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)