श्रीकांत त्यागी: महिला से बदसलूकी, अतिक्रमण और फिर फ़्लैट पर चला बुलडोज़र, क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में ख़ुद को नेता बताने का दावा करने वाले श्रीकांत त्यागी के फ़्लैट पर अवैध-निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है.

पिछले दिनों इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और सोमवार सुबह प्रशासन ने बुलडोज़र भेज कार्रवाई की.

श्रीकांत त्यागी पर ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से बद-ज़ुबानी करने और अतिक्रमण करने का आरोप है. श्रीकांत पर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया है.

श्रीकांत ने ख़ुद को बीजेपी से जुड़ा नेता होने का दावा किया था. सोशल मीडिया पर बीजेपी के नेताओं के साथ उनके कुछ फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं. हालाँकि, बीजेपी ने इससे इनकार किया है.

पांच अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ बद-ज़ुबानी करते दिख रहे हैं. महिला उन पर फ़्लैट के सामने की अतिक्रमित जगह पर पेड़ लगाने का आरोप लगा रही हैं. श्रीकांत त्यागी उन्हें रोकते हुए बदसलूकी कर रहे हैं. वो महिला को धक्का देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और श्रीकांत त्यागी के व्यवहार की आलोचना होनी लगी.

इसके बाद उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हुई लेकिन वो फरार हो गए. उन्हें पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं.

एडीसीपी रनविजय सिंह ने रविवार को बताया, ''आज श्रीकांत त्यागी के चार सहयोगियों को पकड़कर पूछताछ की गई है. मौके पर गई पुलिस टीम को त्यागी की तीन गाड़ियां मिली हैं. इनमें से दो गाड़ियों में मोटर वाहन क़ानून का उल्लंघन पाया गया है और उन्हें ज़ब्त कर लिया गया है.''

सोसाइटी में धमकाने पहुंचे लोग

इसी बीच रविवार को ये मामला और गंभीर हो गया जब बाहर से करीब 10-15 लोग ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में पहुंचकर लोगों को डराने-धमकाने लगे. सोसाइटी के लोगों के अनुसार वो वीडिया वाली महिला के घर का पता भी पूछ रहे थे.

इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंची पुलिस से उन लोगों को लेकर सवाल कर रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसके बाद गौतमबुद्धनगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे. उनका किसी से फ़ोन पर बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.

वीडियो में महेश शर्मा गुस्से में फ़ोन पर बोल रहे हैं, ''हमें ये कहते हुए शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि हमारी सरकार है. पता करें उनसे कि 15 लड़के कैसे इस सोसाइटी में आए. इससे बड़े शर्म की बात नहीं हो सकती.''

इससे पहले पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया था, "ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में जो लोग घुसे थे उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है. 7 लोग गिरफ़्तार हुए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई करने पर पता चला कि इसमें थाना अध्यक्ष की लापरवाही पाई गई जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, आगे की जांच जारी है."

बुलडोज़र से कार्रवाई

इसके बाद सोमवार सुबह श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर अतिक्रमण के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई. नोएडा अथॉरिटी त्यागी के घर पहुंची और शुरू में हथौड़े से दीवार तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन हथौड़े से दिवार गिराने में मुश्किल आ रही थी.

इसके बाद वहां बुलडोज़र मंगाया गया और फिर पौधों समेत बालकनी के अवैध निर्माण को गिरा दिया गया. जैसे ही बुलडोज़र चला तो वहां खड़े लोग तालियां बजाने लगे. साथ ही वहां की रेज़िडेंशियल सोसाइटी ने मिठाई भी बंटवाई.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पूरे मामले पर नज़र है और हम किसी भी अभियुक्त को खुला घूमने नहीं देंगे.

उन्होंने कहा, "पूरी घटना की जानकारी हमें वीडियो के माध्यम से मिली है. रात में ही हमने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. जांच की रिपोर्ट आते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

बीजेपी के विधायक पंकज सिंह ने भी बीती रात सोसायटी का दौरा किया. उन्होने कहा, "परिवार को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है और यहां सोसायटी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है, पुलिस प्रशासन भी यहां रहेंगे. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया उनके ख़िलाफ़ जल्द कार्रवाई की जाएगी:"

क्या कह रहे हैं सोसाइटी के लोग

सोसाइटी के कुछ लोगों ने इस कार्रवाई के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और नोएडा पुलिस की तारीफ़ की और कहा कि ये सच्चाई की जीत है. हालांकि, लोगों ने श्रीकांत त्यागी के अब तक फरार होने पर नाराज़गी भी जताई है.

एक निवासी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''हमें पूरी आशा था कि योगी जी इस काम को करके दिखाएंगे. देर आए, दुरुस्त आए. आगे हम चाहते हैं कि यहां के निवासियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए. जिस तरह से उनके कल 10-15 लोग आ गए थे. वो कुछ कांड करना चाहते थे. जनता इकट्ठी हो गई इसलिए वो रुक गए.''

''तीन साल से यहां अतिक्रमण था जिसकी कई शिकायतें हुई थीं. लेकिन क़ानूनी प्रक्रिया बहुत धीमी है. पहले कम अतिक्रमण था और अब ज़्यादा हो गया तो जनता भड़क गई. लोग श्रीकांत रवैये और अतिक्रमण से परेशान हैं.''

एक अन्य निवासी ने बताया कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी के नाम से धमकाते थे. अपने आपको बहुत शक्तिशाली आदमी बताते थे. जब वो सोसाइटी में आते थे तो 10 पुलिस वाले उसके साथ गार्ड बनकर आते थे.

वहीं, सोसाइटी की महिलाओं ने कहा कि अभी भी जब तक वो गिरफ़्तार नहीं होते तो हमारा काम पूरा नहीं होगा. हम लोग सुरक्षित नहीं हैं. हमें उस महिला की पूरी सुरक्षा चाहिए. हालांकि, अभी पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी है.

महिलाओं ने अतिक्रमण के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाई को लेकर संतुष्टि भी जताई है और कहा कि उनके साथ ये होना बहुत ज़रूरी था.

एक महिला प्रियंका ने बताया, ''पहले भी श्रीकांत के ख़िलाफ़ शिकायत हुई थी लेकिन फिर लॉकडाउन के बाद कुछ नहीं हुआ. अब उन महिला ने हिम्मत दिखाई और मामले ने तूल पकड़ा तो ये कार्रवाई हुई है. महेश शर्मा जी ने कहा था कि 48 घंटे में श्रीकांत त्यागी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. उम्मीद है कि वैसा ही होगा.''

विपक्ष का बीजेपी पर हमला

वहीं, विपक्ष ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी को घेर लिया है. और बीजेपी के श्रीकांत त्यागी से संबंध होने पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने श्रीकांत त्यागी की कुछ बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें डालते हुए लिखा है, ''क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है. इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है.''

''एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता व 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा?''

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि सोसाइटी में बाहर से घुसने वाले लोगों में से एक लड़के की तस्वीर सांसद महेश शर्मा के साथ है.

उन्होंने ट्वीट किया, ''सांसद जी शर्मिंदा थे कि गुंडे सोसाइटी में कैसे आ गये? सोसाइटी में गुंडई करने वालों में से एक लड़के की तस्वीर सांसद जी के साथ है और वो बीजेपी का पदाधिकारी है. क्या पूरी बीजेपी ऐसे ही होनहार बालकों से भरी पड़ी है?''

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर महेश शर्मा पर तंज कसा है. उन्होंने महेश शर्मा का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ''बात है सच्ची और झूठी शर्मिंदगी… ऐसे भाजपाई अमृत महोत्सव अब किस मुँह से मनाएंगे!''

(कॉपी- कमलेश)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)