लद्दाख ट्रांसफ़र किए गए स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS, दिल्ली के मुख्य सचिव ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ANI
मीडिया में इस तरह की ख़बरें आने के बाद कि राज्य के एक सीनियर आईएएस दंपत्ति को कुत्ता सहित घूमने देने के लिए शाम सात बजे दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम को खाली करा दिया जाता है, इस दंपत्ति का गुरुवार को ट्रांसफर कर दिया गया.
अंग्रेज़ी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार को अब केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भेज दिया गया है. वहीं उनकी पत्नी रिंकु डुग्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है.
अख़बार के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है.
मालूम हो कि दोनों पति और पत्नी AGMUT कैडर के 1994 बैच के सीनियर अधिकारी हैं. इस कैडर के तहत न केवल अरुणाचल प्रदेश, गोवा, और मिजोरम बल्कि सभी आठ संघ शासित प्रदेश आते हैं.
वहीं केंद्र शासित राज्यों में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार केंद्र सरकार के पास होता है. अख़बार के अनुसार, सीनियर अधिकारी होने के नाते दिल्ली के सारे डीएम उन्हें रिपोर्ट करते थे.
इससे पहले गुरुवार को मीडिया में त्यागराज स्टेडियम के ट्रैक पर कुत्ता सहित टहलते हुए इस दंपत्ति की एक तस्वीर वायरल हो गई थी. सोशल मीडिया साइट पर भी उन दोनों की इसे लेकर काफ़ी आलोचनाएं हो रही थीं.
राजनीतिक गलियारों में भी इस ख़बर को लेकर काफ़ी हलचल हुई. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने राज्य के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से संजीव खिरवार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की.
वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण विभाग यानी डीओपीटी के मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह को 'इन अधिकारी पर कार्रवाई करके उदाहरण स्थापित करने' की मांग की थी.
उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया, 'केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव से त्यागराज स्टेडियम की सुविधाओं का संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकु डुग्गा द्वारा दुरुपयोग करने की ख़बरों के बारे में रिपोर्ट मांगा है. बाद में मुख्य सचिव ने शाम को इस मामले की वस्तुस्थिति से मंत्रालय को अवगत कराया. इस बीच, खिरवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख और रिंकु डुग्गा को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया है. बाद में इस रिपोर्ट के आधार पर ज़रूरी कार्रवाई शुरू की जाएगी.'

इमेज स्रोत, ANI
बीपीसीएल में सरकार की 53 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रद्द
केंद्र सरकार ने गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल में सरकार की सभी 52.98 फ़ीसदी शेयर बेचने की योजना वापस ले ली.
बिज़नेस अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स में छपी ख़बर के अनुसार, दुनिया के इनर्जी मार्केट के ताज़ा हालात को देखते हुए कंपनी की निजीकरण की प्रक्रिया में हिस्सा लेने में अपनी अक्षमता ज़ाहिर की थी.
केंद्र सरकार ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में अपनी क़रीब 53 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए मार्च 2020 में कंपनियों से 'एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट' मंगवाया था. उसके बाद नवंबर 2020 तक कम से कम तीन कंपनियों ने इसे ख़रीदने में अपनी रुचि ज़ाहिर की. हालांकि ईंधन की क़ीमतों को लेकर रुख़ साफ़ न रहने पर बाद में दो कंपनियों ने अपनी रुचि वापस ले ली.
निवेश को लेकर बनाई गई केंद्र सरकार के 'दीपम' विभाग यानी डिपार्टमेंट आफ़ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के अनुसार, कोरोना और दुनिया के ताज़ा भूराजनीतिक स्थिति ने कई उद्योगों को प्रभावित किया है, ख़ासकर तेल और गैस उद्योग को.

इमेज स्रोत, Getty Images
ताजमहल में नमाज़ पढ़ने के आरोप में चार लोगगिरफ़्तार
ताजमहल के परिसर में नमाज़ पढ़ने के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है. इन लोगों पर यूनेस्को संरक्षित इस विश्व विरासत स्थल पर प्रतिबंधों के बावजूद नमाज़ पढ़ने का आरोप था.
हिंदुस्तान टाइम्स ने पुलिस के हवाले से बताया है कि गिरफ़़्तार होने वालों में से तीन लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं, जबकि एक आज़मगढ़ के हैं. सभी अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के आगरा सर्किल के सुप्रिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट राजकुमार पटेल ने इस बारे में अख़बार से बातचीत की. उनके अनुसार सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि शुक्रवार के दिन वो भी केवल ताजगंज इलाक़े के लोग इस परिसर में स्थित मक़बरे में दोपहर के 12 बजे से लेकर 2 बजे तक नमाज़ पढ़ सकते हैं.
इससे पहले इन चारों को बुधवार के दिन शाम पांच बजे के आसपास परिसर में स्थित शाही मस्जिद में नमाज़ अता करते हुए पाया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















