आईपीएल 2021- चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, कोहली का कप्तानी से इस्तीफ़े का एलान

दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए रोमांचक मुक़ाबले के साथ ही बीच में ही रुके आईपीएल 2021 का फिर से आग़ाज़ हो गया है.

उतार चढ़ाव भरे इस मुक़ाबले में आख़िरकार चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया.

कोविड महामारी की वजह से बीच में ही रुका आईपीएल अब फिर से शुरू हुआ है. इस टूर्नांमेंट के बाक़ी मुक़ाबले अब संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछली सीरीज़ की चैंपियन मुंबई इंडियंस को निर्धारित बीस ओवरों में 157 रनों का लक्ष्य दिया.

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम बीस ओवरों में 8 विकेट गंवाकर कुल 136 रन ही बना सकी.

अकेले पड़ गए सौरभ तिवारी

मुंबई इंडियंस की तरफ़ से पांचवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे सौरभ तिवारी ने पारी को संभालने की कोशिश तो की लेकिन वो अकेले पड़ गए. तिवारी ने 40 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली.

मुंबई इंडियंस की तरफ़ से ओपनिंग करने उतरे क्विंटन डी कॉक 17 रन बनाकर आउट हुए जबकि उनके साथ पारी का आग़ाज़ करने वाले अनमोलप्रीत सिंह 16 रन बनाकर आउट हुए.

मुंबई ने सधी हुई शुरुआत की थी. तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव सिर्फ़ तीन रन बनाकर पवैलियन लौट गए वहीं इशान किशन भी सिर्फ़ 11 रन ही बना सके.

दूसरे छोर से एक के बाद एक विकेट गिरते गए और सौरभ तिवारी पारी को संभालने की कोशिश करते रहे.

किरन पोलार्ड एक छक्का और एक चौका लगाकर 15 रन पर ही आउट हो गए. वहीं क्रुणाल पंड्या भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ़ चार रन पर ही आउट हो गए.

गेंदबाज़ एडम मिल्ने ने सौरभ का कुछ साथ देने की कोशिश की. उन्होंने 15 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली.

एक समय चेन्नई सुपरकिंग्स 24 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी और पांचवे खिलाड़ी रायडू घायल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

बावजूद इसके चेन्नई सुपरकिंग्स इस मुक़ाबले को बीस रनों से जीतने में कामयाब रही.

रितुराज ने संभाली सुपरकिंग्स की पारी

सुपरकिंग्स की तरफ़ से ओपनिंग करने उतरे रितुराज गायकवाड़ 88 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 58 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से ये नाबाद पारी खेली.

चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी. ओपनर फ़ैफ़ डू प्लेसि तीन गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए.

उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए मोईन अली भी बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. वहीं अंबाती रायडू भी बिना खाता खोले ही रिटायर्ड हर्ट हो गए.

पांचवे नंबर पर उतरे सुरेश रैना भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ़ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. छठे नंबर पर आए कप्तान धोनी सिर्फ़ तीन रन बनाकर आउट हो गए.

पहले छह ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौबीस रनों के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए.

हालांकि रविंद्र रडेजा और ड्वेन ब्रावो ने रितुराज का साथ दिया. जडेजा ने 26 और ब्रावो ने 23 रनों की पारी खेली. ब्रावो ने अपनी पारी में तीन छक्के जड़े.

मुंबई इंडियंस की तरफ़ से ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके.

दूसरे छोर पर टिके रहे रितुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

कप्तानी से इस्तीफ़ा देंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा है कि वो आईपीएल 2021 के समापन पर रॉयल चैलंजर्स बैंगलुरू की टीम की कप्तानी छोड़ देंगे.

आरसीबी के ट्विटर हैंडल से कोहली ने कप्तानी से इस्तीफ़े की घोषणा की है लेकिन कहा है कि वे जब तक आईपीएल खेलेंगे तब तक बेंगलुरू टीम का ही हिस्सा रहेंगे.

इसी सप्ताह कोहली ने कहा था कि वो आगामी टी-20 विश्व कप समाप्त होने के बाद भारत की टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़ देंगे.

टी-20 विश्व कप यूएई और ओमान में खेला जाना है.

विराट कोहली को साल 2013 में आरसीबी का कप्तान बनाया गया था. इसी के साथ उनका नौ साल की कप्तानी का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा.

आईपीएल में आरसीबी अभी तक 132 में से 62 मुक़ाबले जीत चुकी है. टीम ने 66 बार हार का सामना किया है और चार मैचों का नतीजा नहीं निकला.

विराट की कप्तानी में आरसीबी आईपीएल का कोई भी खिताब नहीं जीत सकी है. टीम 2016 के फ़ाइनल मुक़ाबले में पहुंची थी और सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)