महंत पर पैग़ंबर के अपमान का आरोप लगाने वाले आप विधायक पर एफ़आईआर - प्रेस रिव्यू

अमानतुल्लाह ख़ान

इमेज स्रोत, AMANATULLAH KHAN @FACEBOOK

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह ख़ान के ख़िलाफ़ डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को कथित तौर पर धमकी देने के लिए एफ़आईआर दर्ज की है.

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अमानतुल्लाह ख़ान ने इससे एक दिन पहले जामिया नगर पुलिस थाने में सरस्वती के ख़िलाफ़ 'धार्मिक अस्थाओं को चोट' पहुंचाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी.

अमानतुल्लाह का आरोप है कि सरस्वती ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था.

शनिवार को पोस्ट किए गए वीडियो में आप विधायक ने कहा था कि उनका संविधान और क़ानून में विश्वास है और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में एफ़आईआर दर्ज होगी.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिनमय बिस्वाल ने बताया था कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

पेट्रोल, डीज़ल और गैस के दाम कब होंगे कम, पेट्रोलियम मंत्री ने बताया

तेल

इमेज स्रोत, Getty Images

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीज़ल और गैस के दामों में कटौती करनी शुरू की है जिसके कारण जल्द तेलों के दाम कम होंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधान ने रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले यह बात कही.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद 27 फ़रवरी से तेल के दामों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन 24 मार्च से सरकारी तेल कंपनियों ने तीन बार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती की है.

हालांकि, यह कटौती पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल पर 60 पैसे प्रति लीटर ही हुई है. वहीं, सरकारी तेल कंपनियों ने कुकिंग गैस पर प्रति सिलेंडर 10 रुपये कम किए हैं.

प्रधान ने पत्रकारों से कहा, "बीते कुछ दिनों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम गिरने शुरू हुए हैं और हम पहले ही कह चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में जैसे-जैसे कच्चे तेल के दाम गिरेंगे. वैसे वैसे हम इसका फ़ायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे. एलपीजी के दाम भी गिरना शुरू हुए हैं. आने वाले दिनों में यह और गिरेंगे."

भारत के साथ सीमा विवाद पर बोले चीन के राजदूत

चीन के भारत में राजदूत सुन वाइडोंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीन के भारत में राजदूत सुन वाइडोंग

चीन के भारत में राजदूत सुन वाइडोंग ने कहा है कि भारत और चीन को सीमाई क्षेत्रों में एक-दूसरे में विश्वास बढ़ाने के उपाय करने की ज़रूरत है ताकि जैसे बीते साल सीमा संकट पैदा हुआ वैसा फिर न हो.

अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, वाइडोंग ने कहा कि शांति और स्थिरता बनाने के लिए दोनों की संयुक्त कोशिशों की ज़रूरत है.

उन्होंने कहा, "सीमा विवाद केवल बातचीत और समझौतों से सुलझाया जा सकता है. अगर कोई घटना घटती है तो उस स्थिति में समय पर सैन्य और कूटनीतिक चैनलों के ज़रिए बातचीत होनी चाहिए ताकि कोई ऐसी परिस्थिति न बन जाए जिससे चीज़ें उलझ जाएं."

"सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बरक़रार रखने के लिए हमें एक-दूसरे में विश्वास बनाने के तरीक़ों को मज़बूत करना चाहिए. पिछले साल हुई सीमा की घटना के सबक़ बहुत गंभीर थे और इस तरह की घटना का दोहराव नहीं होना चाहिए."

सचिन वाझे मामला: एनआईए को मिले दस्तावेज़ में रिश्वत दिए जाने का शक

सचिन वाज़े

इमेज स्रोत, Getty Images

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से मिली गाड़ी और मनसुख हीरेन की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को कई संदिग्ध दस्तावेज़ मिले है जिसके बाद इस मामले में और रहस्य गहरा गया है.

अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया लिखता है कि इन दस्तावेज़ों में इस तरह का विवरण है जिससे यह शक पैदा हो रहा है कि 'रिश्वत का पैसा' कई सरकारी अधिकारियों और मुंबई पुलिस विभाग को दिया गया.

एनआईए ने गुरुवार को दक्षिणी मुंबई के गिरगांव के एक क्लब पर छापा मारा था जहां से यह दस्तावेज़ मिले थे. एनआईए निलंबित पुलिस अफ़सर सचिन वाज़े की भूमिका की जांच कर रही है.

एनआईए का कहना है कि दस्तावेज़ों में कार्यालय का नाम लोगों के पद और उनके आगे पैसों का विवरण लिखा है. इसमें हर महीने का हिसाब है जिससे एनआईए को शक है कि हर महीने रिश्वत का पैसा दिया जाता था.

एआईएडीएमके के समर्थन वाले चुनावी वीडियो में मृत छात्रा

अनीता

इमेज स्रोत, Twitter

एक दिवंगत छात्रा का एआईएडीएमके के समर्थन में वोट मांगने वाला वीडियो ट्वीट करने के लिए तमिलनाडु के तमिल भाषा मंत्री पंडियाराजन के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.

द हिंदू अख़बार के अनुसार, मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा एस अनीता ने सितंबर 2017 में आत्महत्या कर ली थी, उनका डब किया गया वीडियो मंत्री ने ट्वीट किया था जिसके ख़िलाफ़ अनीता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है.

इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. मंत्री का कहना है कि यह वीडियो उनकी जानकारी के बिना पोस्ट किया गया था.

वीडियो में अनीता के लिए किए गए वॉयस ऑवर में कहा जा रहा है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में ग़रीब परिवारों के 427 छात्र पढ़ रहे हैं जो कि जयललिता सरकार के कारण संभव हो सका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)