संसद का बजट सत्र: इस बार कैसे अलग और ख़ास है

संसद का बजट सत्र: कई परंपराओं से विदाई

इमेज स्रोत, Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images

    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

इस बार भारत में संसद का बजट सत्र दो चरणों में होगा. यानी 17वीं लोक सभा के पांचवें सत्र के दौरान कुछ दिनों का अवकाश होगा, जिसके बाद फिर से कार्यवाही शुरू होगी.

कोरोना महामारी की वजह से संसद की कई परंपराओं को दरकिनार करते हुए नए 'प्रोटोकोल' के हिसाब से संसद का बजट सत्र चलेगा.

ऐसा पहली बार ही होगा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान भी सदस्य 'सेंट्रल हॉल' के अलावा लोक सभा और राज्य सभा में बैठेंगे. इससे पहले तक अभिभाषण के दौरान सभी सदस्य 'सेंट्रल हॉल' में ही बैठते थे.

बजट सत्र जनवरी की 29 तारीख़ को शुरू होगा, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. उससे पहले सरकार सदन में आर्थिक सर्वेक्षण की प्रति पेश करेगी.

पहले दौर में सदन की कार्यवाही 15 फरवरी तक चलेगी, जबकि दूसरे दौर में सत्र 8 मार्च से लेकर अप्रैल की 8 तारीख़ तक चलेगा.

संसद का बजट सत्र: कई परंपराओं से विदाई

इमेज स्रोत, Arvind Yadav/Hindustan Times via Getty Images

जाँच की व्यवस्था

पूरे सत्र में 35 बैठकें होंगी, जिनमें से 11 पहले दौर में और 24 दूसरे दौर में होंगी. लोक सभा सचिवालय के सूत्रों ने इस संबंध में जारी किए गए अध्यादेश के हावाले से कहा है कि 15 फरवरी से जो अवकाश दिया जा रहा है, उसका मक़सद है संसद की विभिन्न समितियों की बैठकों के लिए समय देना और 8 मार्च तक इन समितियों की रिपोर्टों को सदन में पेश करना.

संसद में कई तरह की स्थायी समितियाँ हैं जैसे- लोक लेखा, प्राक्कलन, विशेषाधिकार और सरकारी आश्वासन से संबंधित समितियाँ. इन समितियों में अमूमन 21 लोकसभा के सदस्य और 10 राज्यसभा के सदस्य होते हैं.

सत्र के दौरान और इसके बाद भी समय-समय पर इन समितियों की बैठकें होती रहती हैं. लेकिन ये अनिवार्य होता है कि समितियों की बैठकों से संबंधित रिपोर्ट हर आने वाले सत्र के दौरान सदन में पेश कर दी जाए.

लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला के अनुसार कोरोना को देखते हुए सांसदों के स्वास्थ्य की जाँच का इंतज़ाम उनके आवास के पास ही किया जायगा, जिससे उनके परिवार के सदस्यों को इसके लिए संसद भवन नहीं आना पड़े.

संसद का बजट सत्र: कई परंपराओं से विदाई

इमेज स्रोत, Getty Images

पहली बार बजट की प्रति डिजिटल माध्यम से

कोरोना महामारी की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हो सका था और मॉनसून सत्र में भी महामारी को लेकर कई क़दम उठाए गए थे.

मॉनसून सत्र के दौरान संसदीय कार्य की सबसे महत्वपूर्ण परंपरा यानी प्रश्न काल को स्थगित रखा गया था. विपक्ष के विरोध के बीच सरकार ने दलील दी थी कि ऐसा महामारी को देखते हुए किया गया था. लेकिन इस बार प्रश्नकाल को बजट सत्र में फिर से बहाल किया गया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और उनके मंत्रालय में उपमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसको लेकर सभी मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक की, ताकि सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब समय पर और सही ढंग से दिए जा सके.

जोशी के अनुसार, "सभी विभागों और मंत्रालयों के सचिवों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई, ताकि विधायी कार्य बिना रोक-टोक चल सके.

दूसरी तरफ़ लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सभी राज्यों को चिठ्ठी लिखकर कहा कि वो सुनिश्चित करें कि संसद के सदस्य बिना किसी मुश्किल का सामना किए हुए बजट सत्र में शरीक हो सकें.

संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब बजट की प्रति सदस्यों को काग़ज़ के रूप में ना मिलकर डिजिटल माध्यम से दी जाएगी.

संसद का बजट सत्र: कई परंपराओं से विदाई

इमेज स्रोत, Arvind Yadav/Hindustan Times via Getty Images

और भी कई परंपराओं की विदाई

बजट से पहले पेश होने वाले आर्थिक सर्वेक्षण की प्रति भी डिजिटल ज़रिए से ही सदस्यों को मुहैया कराई जाएगी. बिरला के अनुसार सिर्फ़ राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण की छपी हुई प्रतियाँ सदस्यों को दी जाएँगी.

ये परंपरा भी रही है कि जिस दिन संसद में बजट पेश किया जाता है, उस दिन सदस्यों और बजट को तैयार करने वाले सभी कर्मियों के लिए 'सूजी का हलवा' भी बनता है. ये बजट की प्रिंटिंग प्रेस में छपाई से पहले की जाने वाली परंपरा है.

लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बजट सत्र में ऐसा नहीं होगा. संसद के सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि छपाई इसलिए भी संभव नहीं थी, क्योंकि इस काम में लगने वाले अधिकारियों को 10 दिनों तक के लिए 'क्वारंटीन' करना भी असंभव हो गया था.

पिछले साल बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के सदन में ब्रीफ़केस लेकर जाने की परंपरा को भी ख़त्म कर दिया था और वो उसकी जगह 'बही-खाता' लेकर गई थीं.

पहले बजट सत्र के दौरान इसकी प्रतियों और इससे जुड़े दस्तावेज़ों को संसद तक ट्रक के ज़रिए लेकर जाया जाता था. चूँकि अब सबकुछ डिजिटल हो रहा है, सदस्यों को ये नज़ारा भी देखने को नहीं मिलेगा.

संसद का बजट सत्र: कई परंपराओं से विदाई

इमेज स्रोत, Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images

संसद का बजट सत्र सुचारू ढंग से चले इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जनवरी को संसद में विपक्ष के नेताओं की बैठक बुलाई है. वहीं एनडीए के घटक दल और विपक्षी पार्टियां भी अलग से बैठकें आयोजित करेंगे.

विपक्ष भी सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है. वहीं सरकार चाहती है कि पूरा सत्र बिना किसी रुकावट के चले. लेकिन जिन-जिन मुद्दों को लेकर सरकार विपक्ष की आलोचना से निपटने की तैयारी कर रही है वो है किसानों का आंदोलन और मानसून सत्र में पारित किये गए नए कृषि कानून.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्य सभा के सदस्य प्रोफ़ेसर मनोज झा ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "गिरती हुई अर्थव्यवस्था सबके लिए बड़ी चिंता का विषय है. पहले से ही ये लचर थी और उसपर महामारी का प्रकोप होने से युवाओं के सपनों के साथ-साथ कामगारों की भी कमर टूट गयी है."

"बड़े पैमाने पर लोगों का रोज़गार चला गया है और उनके सामने कोई विकल्प नहीं है. सरकार भी अभी तक इसपर कुछ नहीं बोल रही है, जिससे लोगों की हिम्मत बंधे. ये मामला आवश्यक है और हम इसे सदन में उठाकर सरकार का ध्यान इस तरफ़ आकृष्ट करने के कोशिश करेंगे."

उनका कहना था कि विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगा. खास तौर पर चीन के सवाल पर.

संसद का बजट सत्र: कई परंपराओं से विदाई

इमेज स्रोत, MONEY SHARMA/AFP via Getty Images

वहीं कांग्रेस भी सरकार को सदन में घेरने के लिय अपनी रणनीति बना रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने बीबीसी से बात करते हुए आरोप लगाया कि 'कोरोना महामारी की आड़ में सरकार ने लोकतांत्रिक परंपराओं को ध्वस्त' करने का काम किया है.

वो कहते हैं कि मानसून सत्र से प्रश्नकाल को हटाना और फिर शीतकालीन सत्र को पूरी तरह से ख़त्म करना भी लोकतंत्र में एक अप्रत्याशित क़दम ही था.

उनका कहना था, "भारतीय जनता पार्टी के नेता कोरोनाकाल में बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहे हैं. हज़ारों की भीड़ इकठ्ठा कर रहे हैं. मगर संसद नहीं चलाना चाहते हैं महामारी की दुहाई देकर. प्रश्नकाल का स्थगित होना भी अपने आप में लोकतंत्र की इस परंपरा पर हमला है."

जहां तक रही बात किसानों के आंदोलन की, तो इस बार सदन में भारतीय जनता पार्टी को एनडीए में अपने सहयोगी राजनीतिक दलों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

अकाली दल इनमें से प्रमुख है. दूसरे दल भी कृषि कानून और किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरने की बात कह रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)