सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के मैनेजर सैमुएल को एनसीबी ने किया गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, FB/RheaChakrabortyOfficial
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर रहे सैमुएल मिरांडा को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ये पहली गिरफ़्तारी है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन यह गिरफ़्तारी एनसीबी ने ड्रग्स के लेन-देन के मामले में की है.
सीबीआई की जांच में ही नशे के कारोबार से जुड़े कुछ नाम सामने आए थे जिसके बाद एनसीबी ने मामले की जांच शुरू की थी.
एनसीबी ने कड़ियों को जोड़ते हुए पहले ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की थी और कुछ को कथित तौर पर हिरासत में भी लिया है.
इस पूछताछ में शौविक और सैमुएल का नाम सामने आने के बाद शुक्रवार की सुबह एनसीबी ने दोनों के घरों की तलाशी ली थी.
शुक्रवार सवेरे क़रीब पौने सात बजे एनसीबी की टीमें शौविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा के घर पहुंच गई थीं.
एनसीबी की टीम शौविक चक्रवर्ती का लैपटॉप और कई अन्य दस्तावेज़ सीज़ कर चुकी है. शौविक और सैमुअल को एनसीबी शुक्रवार सुबह ही अपने साथ ले गई थी.
इसके बाद शुक्रवार देर रात ख़बर आई कि एनसीबी ने शौविक और सैमुएल को गिरफ़्तार करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
हालांकि गिरफ़्तारी कुछ घंटों बाद हुई.
ख़बरों के मुताबिक दोनों को एनडीपीएस के सेक्शन 20(b), 28, 29, 27(A) के तहत गिरफ़्तार किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इन सबके बीच सैमुएल की पत्नी और वकील भी नज़र आए. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक़, वे इस बात की मालूमात करने आए थे कि सैमुएल को गिरफ़्तारी के बाद अगले दिन किस अदालत में पेश किया जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
इसी साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे.
मुंबई पुलिस ने इस मामले की शुरुआती जांच की थी और इसे आत्महत्या बताया था लेकिन बाद में 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई.
सुशांत के पिता ने अपनी एफ़आईआर में रिया पर बेटे के पैसे गबन का आरोप लगाया है.
रिया ख़ुद को सुशांत की गर्लफ़्रेंड बताती हैं लेकिन सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत रिया के कारण हुई है.
इसके बाद मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया और बिहार सरकार ने सीबीआई जांच कराने की मांग की. जिसका महाराष्ट्र सरकार ने विरोध किया. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच की ज़िम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी.
बीते क़रीब दो सप्ताह से सीबीआई की टीम मुंबई में है और सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक सुशांत से जुड़े कई लोगों से घंटों-घंटों की पूछताछ की जा चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














