You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
यूपी में 13 साल की दलित लड़की से रेप, गन्ने के खेत में मिला शव
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 13 साल की एक लड़की के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या करके शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो नामज़द अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बीबीसी को बताया, "ईसानगर थानाक्षेत्र के पकरिया गाँव की यह घटना है. लड़की शुक्रवार दोपहर में शौच के लिए निकली थी लेकिन जब वापस नहीं आई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.''
''परिजनों के साथ पुलिस ने तलाश शुरू की तो बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. पकरिया गाँव के ही रहने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है."
एसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था और दुष्कर्म के बाद उसके साथ बर्बरता की गई. लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़की की आंखों पर ज़ख़्म थे, गले में उसी का दुपट्टा कसा हुआ था और दोनों पैर बंधे थे.
लेकिन पुलिस ने परिजनों के इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ज़ख़्म और खरोंच के निशान ज़रूर हैं लेकिन 'आँखें निकालने' या 'जीभ काटने' जैसी बातें सामने नहीं आई हैं.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्तों को गैंग रेप और हत्या के आरोपों में गिरफ़्तार किया है और उनके ख़िलाफ़ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट किया है, "यूपी के लखीमपुर खीरी के एक गाँव में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति दुखद और शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं से सपा और वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अंतर रहा? सरकार आज़मगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के ख़िलाफ़ भी सख़्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है."
पिछले हफ़्ते दिल्ली से लगे हापुड़ में भी छह साल की एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में आज सुबह ही एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है.
हापुड़ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के मुताबिक़, "दलपत नाम के इस अभियुक्त को जांच-पड़ताल के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था, जहां उसने एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनी और भागने के लिए उस पर फ़ायर करने की कोशिश की. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है और अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)